Arvind Kejriwal On BJP: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (26 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बीजेपी पर एक दिन पहले पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में 'पदयात्रा' के दौरान खुद पर हुए हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया. आप प्रमुख ने बीजेपी को विधानसभा चुनाव लड़कर अपनी ताकत साबित करने की चुनौती दी है. 


आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार को उनकी 'पदयात्रा' अभियान के दौरान बीजेपी के गुंडों ने कथित रूप से हमला किया था. आप के दावों को दोहराते हुए अरविंद केजरीवाल ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के बादली में एक सभा में कहा, ' 25 अक्टूबर को विकासपुरी में बीजेपी ने अपने गुंडों का इस्तेमाल कर मुझ पर हमला किया. उन्होंने पूछा है, क्या आप मुझे मारना चाहते हैं? 


'फ्री स्कीम को बंद कर देगी BJP'


अगर आपके पास ताकत है, तो चुनाव लड़ें. उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं से बीजेपी को वोट न देने की अपील की है. साथ ही दावा किया कि बीजेपी उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी मुफ्त योजनाओं को बंद कर देगी.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को यह तय करना है कि वे काम करने वालों को वोट देना चाहते हैं या काम रोकने वालों को. विकासपुरी में पदयात्रा आप नेताओं द्वारा दिल्ली भर में विधानसभा चुनावों से पहले की जा रही रैलियों की श्रृंखला का हिस्सा थी. फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. 


हमले के पीछे पुलिस की मिलीभगत- AAP 


इस बीच आप के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी बीजेपी पर हमला तेज करते हुए केजरीवाल को खत्म करने की गहरी साजिश का आरोप लगाया है. आप नेताओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री को कुछ भी होता है तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी. 


आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विकासपुरी की घटना में पुलिस की मिलीभगत स्पष्ट रूप से केजरीवाल को मारने की गहरी साजिश की ओर इशारा करती है. बीजेपी उनकी जान की दुश्मन बन गई है. हालांकि, आप नेता ने कहा कि विकासपुरी की घटना के बावजूद केजरीवाल तय कार्यक्रम के अनुसार पदयात्रा करते रहेंगे. 


उन्होंने यह पूछे जाने पर कि आप ने केजरीवाल पर कथित हमले के संबंध में शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई? इसके जवाब में संजय सिंह ने कहा कि अगर पुलिस निष्पक्ष होती तो यह घटना नहीं होती. उन्होंने दावा किया कि पुलिस अधिकारियों ने बीजेपी की युवा शाखा से जुड़े हमलावरों को रोकने के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि आप इस मामले पर कानूनी राय ले रही है. सिंह ने कहा कि पुलिस घटना का संज्ञान ले सकती है और जांच शुरू कर सकती है.


एक्शन मोड में शैली ओबेरॉय, MCD अफसरों से बोलीं- 'प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई'