BJP On Arvind Kejriwal House Renovation: दिल्ली (Delhi) में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास की मरम्मत के लिए कथित तौर पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा की गई है. पार्टी के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendraa Sachdeva) ने कहा कि पार्टी सोमवार से फ्लैगस्टाफ रोड के छह-सिविल लाइंस स्थित केजरीवाल के आधिकारिक आवास के बाहर धरना देगी.
इससे पहले बीजेपी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने 2020-22 के दौरान अपने आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए. सचदेवा ने कहा, "इसमें सबसे शर्मनाक बात यह है कि यह घोटाला ऐसे समय में किया गया, जब दिल्ली में कोरोना महामारी चरम पर थी है और इससे हर दिन सैकड़ों लोगों की मौत हो रही थी." उन्होंने कहा कि धरने का नेतृत्व बीजेपी सांसद हर्षवर्धन करेंगे, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे.
आतिशी ने एलजी को लिखा पत्र
इस बीच दिल्ली की लोक निर्माण मंत्री आतिशी ने रविवार को उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने 27 अप्रैल को एलजी की ओर से मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र पर गंभीर चिंता जताई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के रेनोवेशन पर लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने की बात सामने आई है. उपराज्यपाल ने इससे संबंधित रिकॉर्ड मांगा है. उपराज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह इस खर्च से जुड़े रिकॉर्ड उन्हें प्रदान करें. दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री, उपराज्यपाल के इस कदम को असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक बता रही हैं.
क्या है विपक्षी दलों का सीएम केजरीवाल पर आरोप?
गौरतलब है कि दिल्ली में विपक्षी दल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने अपने सरकारी आवास को भव्य रूप देने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. इन आरोपों के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास को आलीशान बनाने के लिए यहां महंगे टेलीविजन, कालीन,पत्थर, मार्बल, पर्दे आदि लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- G20 Summit: 'वेस्ट टू वंडर' कॉन्सेप्ट पर दिल्ली में बन रहा है जी20 पार्क, जानें- क्या है इसकी खासियत?