Arvind Kejriwal Speech: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आम आदमी पार्टी (AAP) उत्साहित है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने देश में बढ़ती तानाशाही को कड़ा संदेश दिया है. आज जरूरत है कि हमें मिलकर किसी भी हालत में अपने जनतंत्र और स्वायत्त संस्थाओं की निष्पक्षता को बचाकर रखना है.
उन्होंने दिल्ली विधानसभा में कहा कि विपक्ष की सरकारों को गिराने की कोशिश की जा रही है. चंडीगढ़ में इनके (बीजेपी) अधिकारी ने वोटों में गड़बड़ करके भारी बहुमत से जीतने वाले व्यक्ति को हरा दिया और हारने वाले व्यक्ति को जीता दिया.
पाकिस्तान का जिक्र
केजरीवाल ने कहा, ''पाकिस्तान में भी तो यही हो रहा है. रावलपिंडी के अंदर तो उस अधिकारी की आत्मा जाग गई और कहा कि भारी बहुमत से जीतने वाले व्यक्ति को हरा दिया. इनलोगों ने हमारे देश को पाकिस्तान बना दिया. 75 साल में जो इस देश ने हासिल किया था, एक झटके के अंदर इन लोगों ने सबकुछ खत्म कर दिया.''
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''सारे विपक्ष के नेता को जेल में डालते जा रहे हैं. नेता रहेगा ही नहीं तो, कौन चुनाव लड़ेगा. थोड़े दिन पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अकाउंट को फ्रीज कर दिया, अब अगला नंबर आम आदमी पार्टी का है.''
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''खुले आम कह रहे हैं कि 370 सीट जीत रहे हैं, ये कह रहे हैं कि 140 करोड़ लोग गए तेल लेने...आप घर बैठो हम जीतेंगे. मशीन से 370 सीटें आ रही हैं.'' उन्होंने आरोप लगाया कि काम नहीं करने दिया जा रहा है.
किसान आंदोलन पर बयान
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''किसान दिल्ली आना चाह रहे हैं. क्या कसूर है उनका. उनके पास हथियार नहीं है, कुछ भी नहीं है, आने दो उन्हें. अपनी आवाज उठाने का अधिकार सभी के पास है. उनका कहना है कि फसल का कीमत मिले. दाम भी नहीं देंगे और प्रदर्शन भी नहीं करने देंगे.''
जय श्रीराम के नारे लगवाए
विधानसभा में केजरीवाल ने जय श्री राम के नारे लगवाए. उन्होंने कहा कि भगवान ने बेनकाब कर दिया है. बीजेपी चुनाव को चोरी करती है. चुनाव जीतती नहीं है. बीजेपी पाप कर रही है. अब ये सब नहीं चलेगा. भगवान आने वाले समय में भी बीजेपी को बेनकाब करेंगे.
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि भगवान ने संदेश दिया है कि हिम्मत नहीं हारो. डर के मत बैठो. अपना क्रम करो. कई लोगों को लगता है कि अब तो ईवीएम में गड़बड़ी हो रही है तो वोट डालके क्या फायदा. भगवान कह रहे हैं कि बिल्कुल वोट डालने जाओ, ईवीएम हम देख लेंगे. बिना वोट के नहीं रहें. आवाज उठाएं, प्रदर्शन करें. भगवान ने चंडीगढ़ में उन्हें बेनकाब किया. ये धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है.