Arvind Kejriwal Speech: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार (26 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने दिल्ली के काम को रोकने का आरोप लगाया.


पूर्व सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के स्पेशल सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पीए मोदी बहुत ताकतवर हैं, अथाह पैसा है लेकिन मोदी भगवान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भगवान हैं इस दुनिया में, कोई तो शक्ति है, वो मेरे साथ हैं. मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं.


पार्टी न टूट जाए तो कहना- अरविंद केजरीवाल


उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, ''मुझे, सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, विभव को जेल में डाल दिया. पांच बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया, फिर भी हमारी पार्टी एकजुट है. मैं चैलेंज करता हूं कि तुम्हारी पार्टी (बीजेपी) के दो नेताओं को जेल में डाल दो, पार्टी न टूट जाए तो कहना.''


अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''कुछ दिनों पहले बीजेपी के एक नेता से बात हुई तो मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि मैंने अपकी सरकार को डीरेल कर दिया. यह सुनकर मैं स्तब्ध रह गया. 27 साल से इनको दिल्ली की जनता वोट नहीं दे रही है. आप दवाईयां और केजरीवाल को बदनाम करके वोट लेना चाहते हो यह गलत है.''


RSS का किया जिक्र


आप संयोजक ने कहा, ''मुझे RSS के एक नेता ने कहा कि RSS ने अल्टीमेटम दिया है कि 75 साल का नियम लागू रहेगा, लेकिन मोदी मान नहीं रहे हैं. जब अपना नंबर आया तो कहते हैं कि ये कानून मुझपर लागू नहीं होगा. कल को अगर कोई अधिकारी 60 साल बाद या सुप्रीम कोर्ट का जज 65 साल बाद कहे कि मैं रिटायर नहीं होऊंगा, तो क्या होगा. खुद 75 साल का नियम बनाया फिर क्यों खुद नहीं मान रहे. कहते थे परिवार नहीं है, फिर पता नहीं किसके लिए लालच है.''


पूर्व सीएम ने कहा, ''लोग कहते हैं कि जेल जाने से नुकसान हुआ. मैं मानता हूं कि नुकसान हुआ. लेकिन केजरीवाल का नुकसान नहीं हुआ, मनीष सिसोदिया का नुकसान नहीं हुआ बल्कि दिल्ली की दो करोड़ की जनता का नुकसान हुआ. दिल्ली के अस्पतालों के अंदर दवाइयां बंद कर दीं. थोड़ा भगवान से डरो. अहंकार किसी का नहीं टिकता है.''


मैं ईमानदार हूं, तो वोट देना- अरविंद केजरीवाल


उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप की मानसिकता ही निगेटिव है, इन्हें जेल भेज दो, बस से मार्शल हटा दिये, मार्शल की नौकरी कौन करता है. गरीब के बच्चे नौकरी करते है, बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी, तीर्थ यात्रा बंद कर दी.



उन्होंन कहा कि यदि जनता को लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तो वोट देना, नहीं तो वोट मत देना. इन्होंने जितने काम ठप्प किये थे, मैं फिर शुरू करवाउंगा. जेल जाने से नुकसान हुआ लेकिन केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नुकसान नहीं बल्कि दिल्ली की जनता का नुकसान हुआ.


अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मैंने अपनी स्वेच्छा से तीन बार इस्तीफा दिया. ज्वाइंट कमिश्नर के पद से इस्तीफा दिया और 10 साल दिल्ली की झुग्गियों में काम किया. 2013 में जब दिल्ली में मेरी सरकार बनी तो 49 दिनों में मैंने इस्तीफा दिया और तीसरी बार जेल से बाहर आने के बाद इस्तीफा दिया. मुझे सत्ता का थोड़ा सा भी लालच नहीं है. मैं कुछ करने आया हूं.''


Delhi Air Train: दिल्ली में कितने किलोमीटर का होगा एयर ट्रेन का रूट? जानें हर डिटेल्स