अरविंद केजरीवाल ने शुरू की दूसरे चरण की पद यात्रा, संजय सिंह का दावा-'साजिश रचने में नाकाम रही BJP'
Delhi News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी की जिन-जिन राज्यो में सरकारें हैं, उनमें से एक भी राज्य में दिल्ली जैसी शिक्षा व्यवस्था नहीं है. इस बात को जनता जानती है.
Delhi Latest News: दिल्ली में त्यौहार सीजन की वजह से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पद यात्रा रोक दी गई थी, लेकिन आज से फिर उनकी पद शुरू हो गई. आज उन्होंने दूसरे चरण के पद यात्रा की शुरुआत राजौरी गार्डन से की.
इस पद यात्रा को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कई इलाकों में पद यात्रा की और पहले चरण की पदयात्रा में जनता का भरपूर प्यार मिला.
'जनता सब कुछ जानती है'
उन्होंने कहा, 'आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कई इलाकों में पद यात्रा की. पहले चरण की पदयात्रा में जनता का भरपूर समर्थन पार्टी व उनके नेताओं को मिला. पदयात्रा के दौरान इस बात के भी संकेत मिले हैं कि दिल्ली की जनता के हित में कौन सी पार्टी अच्छी है, जो हर क्षेत्र में उनका ख्याल रखने का काम करती है.'
'बीजेपी हमले और जुमले की पार्टी'
आप नेताओं के मुताबिक बीजेपी ने उनके पद यात्रा को रोकने की भरपूर साजिश की, लेकिन वे नाकाम रहे. आप की ओर से जारी बयान के मुताबिक जब बीजेपी दिल्ली में चुनाव नहीं जीत पाती है तो हमला करवाती है और वीडियो बनाकर बीजेपी के नेता उसका समर्थन करते है.
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी की जिन-जिन राज्यो में सरकारें है। उनमें से एक भी राज्य में दिल्ली जैसी शिक्षा व्यवस्था नहीं है. इसलिए काम तो कर नहीं पाते तो साजिश करते हैं. दिल्ली के लोगों को बीजेपी के इन हरकतों के बारे में पद यात्रा के जरिए अरविंद केजरीवाल और आप कार्यकर्ता बतातै रहेंगे.
उन्होंने कहा कि हमले से हमें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. हम काम की राजनीति करते हैं. बीजेपी हमले और जुमले का नारा देती है. दिल्ली की सारी योजनाएं जारी रहेगी. हम योजनाओं को रुकने नहीं देंगे लेकिन ये जरूर है कि अगर बीजेपी आ गई तो आप की सभी योजनाएं जरूर बंद हो जाएगी ..
'टैंकर माफिया का राज खत्म'
पानी पर संजय सिंह ने कहा 2012 में एक शब्द चलता था टैंकर माफिया लेकिन 10 सालों में केजरीवाल ने टैंकर माफिया का राज खत्म किया. केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली वालों को स्वच्छ पानी देने का काम किया. जिनके पानी के बिल बढ़े हुए आए है उनको बिल देने की जरूरत नहीं है क्योंकि केजरीवाल के सीएम बनते ही सारा बढ़ा बिल माफ हो जाएगा.
'छठ माई का भक्त देंगें जवाब'
आप सांसद संजय सिंह ने छठ घाट को लेकर कहा कि खुद देख लीजिए, जमीन की है. DDA कौन चला रहा, ये भी सभी को पता है. छठ मइया की पूजा रोकने वाली बीजेपी नेताओ को कहना चाहता हूं कि ऐसा न करो, नहीं तो छठ माई का एक-एक भक्त इसका जवाब आपको देगा. पंजाब में पराली के केस कम हुए है. पराली के मसले पर खुली बहस होनी चाहिए.
दिल्ली में प्रदूषण को रोकना संभव है? पर्यावरणविद का जवाब- 'सरकार को इन योजनाओं पर...'