Arvind Kejriwal Student Loan Scheme: दिल्ली के छात्रों को पढ़ने के लिए 10 लाख रुपये का लोन दे रही केजरीवाल सरकार, जानें- पूरा प्रोसेस
Arvind Kejriwal Student Loan Scheme: गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों के लिए केजरीवाल सरकार ने नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को अब दिल्ली सरकार मदद करेगी.
Arvind Kejriwal Student Loan Scheme: अच्छी शिक्षा समाज को हर चुनौती से डटकर सामना करने की ताकत देती है और आज भारत में खास तौर पर उच्च शिक्षा व्यवस्था दिनों दिन महंगी होती जा रही है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से एक योजना निकाली गई है, जिसका नाम अरविंद केजरीवाल स्टूडेंट लोन है. इस योजना के माध्यम से दिल्ली के छात्रों को 10 लाख रुपये पढ़ाई के लिए लोन दिए जाएंगे और छात्र को उस कर्ज को चुकाने के लिए 15 साल तक का मौका दिया जाएगा. इस योजना का छात्रों को लाभ देने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से साल में करोड़ों रुपये का फंड तैयार किया जाता है.
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य उस छात्र को लाभ पहुंचाना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है और उच्च शिक्षा को प्राप्त करना चाहता है, लेकिन पैसे के अभाव में नहीं पढ़ पा रहा है.
अरविंद केजरीवाल स्टूडेंट लोन स्कीम में क्या कुछ है खास?
- दिल्ली के मूल निवासी छात्र, जो उच्च शिक्षा को प्राप्त करना चाहते हैं, उनके 10 लाख रुपये लोन का गारंटर खुद दिल्ली सरकार बनेगी.
- दिल्ली के छात्र जो 12वीं पास कर चुके हैं और उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से समर्थ नहीं हैं, उन्हें इसके माध्यम से सहायता दी जाएगी.
- जिन छात्रों के पास पहले से ही बैंक बैलेंस हैं अर्थात परिवार में अभिभावक की आय अधिक है, उन्हें इसका लाभ नहीं प्राप्त हो सकेगा.
आर्थिक स्थिति ठीक ना होने पर छात्र ले सकेंगे योजना का लाभ
दिल्ली के वह छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण शिक्षा नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए उन्हें दिल्ली के ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. साथ ही जो छात्र 12वीं पास होगा, वही इस योजना के लिए पात्र होगा. 12वीं पास प्रमाण पत्र, दिल्ली का मूल स्थाई निवास प्रमाण पत्र, अभिभावक का पहचान पत्र आधार कार्ड, छात्र का आधार कार्ड, बैंक डिटेल फोटो, अभिभावक का आय प्रमाण पत्र सहित कुछ अन्य दस्तावेजों का सही विवरण आवश्यक है.
यह भी पढ़ें- MCD Mayor Election: मेयर चुनाव की सरगर्मियां बढ़ीं, अपने पार्षदों को बीजेपी से बचाने का जुगत भिड़ा रही है आप