दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और आप सांसद राघव चड्ढा ने तिहाड़ जेल में मुलाकात की. ये मुलाकात चार जून को लोकसभा चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद ठीक अगले दिन हुई. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा लेकिन गठबंधन को कोई जीत हासिल नहीं हुई. पंजाब में आम आदमी पार्टी अकेली लड़ी और पार्टी ने लोकसभा की तीन सीटों पर जीत हासिल हुई. हरियाणा में सुशील कुमार गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा.


डेढ़ घंटे हुई मुलाकात


सुनीता केजरीवाल और राघव चड्ढा को जेल रूल के मुताबिक, डेढ़ घंटे के लिए मुलाकात की इजाजत दी गई. रूम नंबर एक में ये मुलाकात हुई. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. जेल रूल के मुताबिक, दो विजिटर्स सप्ताह में दो दिन किसी कैदी से मुलाकात कर सकते हैं. कैदी हर दिन अपने परिजन से फोन पर पांच मिनट बात कर सकते हैं. 


सीएम केजरीवाल ने टीवी पर देखे नतीजे- सूत्र


जेल के सूत्रों ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने 4 जून को अपनी सेल में टीवी पर लोकसभा चुनाव के नतीजे देखा. जेल अधिकारियों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल शूगर के मरीज हैं और दो डॉक्टर्स की टीम उनकी देखभाल करती है. उन्हें रोजाना इंसुलिन दी जा रही है.


आम आदमी पार्टी का वोट शेयर


आम आदमी पार्टी को इस बार के लोकसभा चुनाव में 1.11 फीसदी वोट शेयर मिले हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी वोट शेयर के मामले में दूसरे नंबर पर रही. पार्टी ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. भले ही कोई उम्मीदवार न जीता हो लेकिन उसे 24.17 फीसदी वोट शेयर मिले हैं. 


पंजाब, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है, वहां पर होशियारपुर, आनंदपुर साहिब और संगरूर सीट पर पार्टी को जीत मिली है. पंजाब में पार्टी को 26.02 फीसदी वोट शेयर मिले हैं. हरियाणा की बात करें तो यहां पर आप को 3.94 फीसदी वोट शेयर मिले हैं. गुजरात जहां पर आप ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, वहां पार्टी की झोली में 2.69 फीसदी वोट शेयर आए हैं.


Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली अंतरिम जमानत, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत भी बढ़ाई