Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अंतरिम जमानत की अवधि आज यानी 2 जून को समाप्त हो रही है. वह शाम तक सरेंडर कर देंगे. इस बीच आम आदमी पार्टी का कहना है कि सीएम केजरीवाल के खिलाफ गलत तथ्यों के आधार पर मुकदमा चलाया जा रहा है जो कि कोर्ट में चलेगा नहीं. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि सीएम केजरीवाल जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे. 


समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में संजय सिंह ने कहा, ''ये फर्जी, बेबुनियाद और गलत तथ्यों के आधार पर बना मुकदमा है. यह मुकदमा कोर्ट में टिकेगा नहीं. केजरीवाल साहब को न्याय मिलेगा. और वह जल्द ही बाहर आएंगे.'' केजरीवाल के सरेंडर करने से पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान उनसे मिलने सीएम आवास पहुंचे. 


उधर, दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सीएम सरेंडर कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें राहत देने के लिए आभार जताया, जिस वजह से वह रैलियों में भाग ले पाए.''






सीएम ने खुद बताया अपना शेड्यूल
सीएम केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि वह आज शाम को सरेंडर करेंगे. उन्होंने अपना सारा शेड्यूल भी बताया है. वह जेल जाने से पहले कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे और पार्टी कार्यकर्तीओं से भी मुलाकात करेंगे.  सीएम केजरीवाल ने बताया, ''आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूंगी. दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा,  पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा. वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा. और वहां से पार्टी दफ़्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूंगा, वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होउंगा.  आप सब लोग अपना ख़्याल रखना. जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी. आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा.'' 


ये भी पढ़ें- आतिशी ने योगी आदित्यनाथ और नायब सिंह सैनी को लिखी चिट्ठी, दिल्ली के लिए कर दी ये मांग