Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम केजरीवाल के सरेंडर से पहले बोलीं आतिशी, 'हम भगत सिंह के अनुयायी, जेल जाने से...'
Arvind Kejriwal News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को आज सरेंडर करना है. इस पर आतिशी ने कहा कि बीजेपी चाहे जितनी भी तानाशाही कर ले आप या सीएम केजरीवाल जेल जाने से नहीं डरते.
Arvind Kejriwal News: सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 21 दिन की अंतरिम जमानत की मियाद पूरी होने के बाद आज (2 जून) को सरेंडर कर रहे हैं. सीएम केजरीवाल के सरेंडर से पहले आप नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. मंत्री आतिशी (Atishi) ने कहा कि आप के आप का कोई भी नेता और सीएम केजरीवाल जेल जाने से नहीं डरते क्योंकि हम भगत सिंह के अनुयायी हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में आतिशी ने कहा, ''हम सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हैं जिन्होंने सीएम केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानद दी. वह बाहर आए और उन्होंने चुनाव प्रचार किया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना योगदान दिया. हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं.''
#WATCH | On Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal's surrender, Delhi Minister Atishi says, "We want to thank the Supreme Court for giving a 21-day interim bail to CM Arvind Kejriwal. He came out and campaigned for the elections and contributed his bit to the democratic process...… pic.twitter.com/Nigy4G9qtj
— ANI (@ANI) June 2, 2024
टेस्ट की जरूरत के बावजूद सीएम कर रहे सरेंडर - आतिशी
आतिशी ने कहा, ''जैसा आदेश था स्वास्थ्य की स्थिति ठीक न होते हुए भी, टेस्ट की जरूरत होते हुए भी वह सरेंडर कर रहे हैं. वह तिहाड़ जाएंगे. हम सब भगत सिंह के अनुयायी हैं हम जेल जाने से नहीं डरते हैं. बीजेपी चाहे कितनी भी तानाशाही करे हम डरते नहीं हैं.'' आतिशी से पहले मंत्री कैलाश गहलोत और संजय सिंह का भी बयान आया है. संजय सिंह का कहना है कि सीएम केजरीवाल को न्याय मिलेगा और वह जल्द जेल से बाहर आ जाएंगे क्योंकि जो मुकदमा चलाया जा रहा है वह कोर्ट में नहीं टिकेगा.
सरेंडर करने से पहले सीएम जाएंगे राजघाट
सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी. अब चुनाव संपन्न होने के बाद वह सरेंडर करेंगे. आज सरेंडर करने से पहले वह हनुमान मंदिर और राजघाट जाएंगे और इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi Nursery Admission 2024: नर्सरी एडमिशन के लिए EWS कोटे की पहली सूची जारी, जानें- कब जमा करें आवेदन