Arvind Kejriwal News Highlights: सीएम अरविंद केजरीवाल का तिहाड़ जेल में सरेंडर, कोर्ट ने 5 जून तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
Arvind Kejriwal Highlights: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दिल्ली की राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सीएम केजरीवाल का परिवार उनकी पत्नी बेटी गाड़ी से जेल से बाहर निकल गए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है. 10 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्होंने अंतरिम जमानत दी थी, जिसकी मियाद आज पूरी हो गई.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल पहुंचने के बाद उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. दरअसल नियमो के मुताबिक जब भी कोई आरोपी सरेंडर करता है है तो कोर्ट में उसे पेश किया जाता है और कोर्ट को बताना होता है कि आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. लिहाजा नियमों के तहत अरविंद केजरीवाल को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा.
तिहाड़ सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे ही तिहाड़ जेल पहुचेंगे. तमाम कागजी कार्यवाई पूरी होने के बाद तिहाड़ प्रशासन की तरफ से उनका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा. जिसमे उनका शुगर लेवल से लेकर वजन तक कि जांच की जाएगी. तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि उनकी तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के मुख्यालय से तिहाड़ जेल के लिए निकल गए हैं. इससे पहले उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
तिहाड़ जेल में सरेंडर से पहले पार्टी मुख्यालय में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिन की मोहल्लत दी थी मैं उनका तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं 21 दिन में से 1 मिनट भी खराब नहीं किया यह मेरे लिए बहुत विस्मरणीय है. मैंने सारी पार्टियों के लिए प्रचार किया। देश को बचाने के लिए प्रचार किया. देश महत्वपूर्ण है आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है.
दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल के सरेंडर पर दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा, "आज अरविंद केजरीवाल फिर से जेल जा रहे हैं, हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही जेल से रिहा हो जाएंगे. वह यहां आएंगे और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और फिर हम भी उनके साथ जाएंगे. हम लोगों के लिए काम करते रहे हैं और हम ऐसा करते रहेंगे."
तिहाड़ जेल के गेट नंबर चार के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बैरिकेड लगाए गए है. अरविंद केजरीवाल को जेल नंबर दो में ही रखा जाएगा. गेट नंबर चार से ही अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर निकले थे.
हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंच चुके हैं. यहां चार बजे सीएम अपना संबोधन देंगे.
राजघाट से निकलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल क्नॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी सुनीत केजरीवाल भी साथ में रहीं. मंदिर पहुंच सीएम केजरीवाल ने पूजा अर्चना की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घर से निकलने से पहले माता पिता का आशीर्वाद लिया. इसके बाद सीएम राजघाट के लिए निकल गए. पार्टी की तरफ से कहा गया कि 'माता-पिता का आशीर्वाद लेकर वो चल पड़ा है लोकतंत्र बचाने.'
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरेंडर पर कहा है कि हम सब भगत सिंह के अनुयायी हैं और जेल जाने से नहीं डरते हैं. साथ ही आतिशी ने सीएम केजरीवाल को प्रचार के लिए जमानत देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आभार भी जताया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजघाट पहुंच चुके हैं. उनके साथ कैबिनेट मंत्री और विधायक भी पंहुचे. इसके बाद सीएम हनुमान मंदिर जाएंगे. आज उन्हें तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करना है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने घर से निकल चुके हैं. यहां से वह सीधे राजघाट जाएंगे. 10 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई अंतरिम जमानत की अवधि पूरी होने के बाद वह आज तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे.
आप नेता संजय सिंह ने कहा, "ये एक फर्जी और गलत तथ्यों पर बनाया गया मुकदमा है. ये मुक़दमा कोर्ट में नहीं टिकेगा. अरविंद केजरीवाल को न्याय मिलेगा और वो जल्द बाहर आएंगे."
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि और कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम केजरीवाल आज तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे. उन्हें 10 मई को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी और 2 जून को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि आप सब लोग अपना ख्याल रखना जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी. आप लोग खुश रहेंगे तो जेल में आपका बेटा और भाई केजरीवाल भी खुश रहेगा.
आम आदमी पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए एक पोस्ट किया गया. सीएम के तिहाड़ वापस जाने से पहले पार्टी की ओर से उनकी एक तस्वीर शेयर की गई और कैप्शन दिया गया, 'अपना कर्तव्य पूरा करके वो फिर भगत सिंह जी के रास्ते पर चल दिया.'
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार 2 जून को सरेंडर कर तिहाड़ जेल जाने वाले हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीएम केजरीवाल को दी गई 21 दिन की अंतरिम जमानत आज पूरी हो रही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जानकारी दी है कि वह तीन बजे घर से निकल कर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे, फिर आम आदमी पार्टी के कार्यालय में जाएंगे. इसके बाद शाम को वे सरेंडर करेंगे.
बैकग्राउंड
Arvind Kejriwal News Highlights: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार (2 जून) को सरेंडर कर तिहाड़ जेल जाने वाले हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीएम केजरीवाल को दी गई 21 दिन की अंतरिम जमानत की अवधि पूरी हो गई. दो दिन पहले उन्होंने कहा था कि वो शीर्ष अदालत के आदेशों के अनुरूप दो जून को तिहाड़ जेल पहुंचकर सरेंडर कर दूंगा. दो जून को उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में चुनाव प्रचार के लिए शीर्ष अदालत द्वारा अंतरिम जमानत देने के लिए भी आभार जता चुके हैं. उन्होंने दिल्लीवालों से कहा, 'आप सब लोग अपना ख्याल रखना. तिहाड़ जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी. आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका बेटा और भाई अरविंद केजरीवाल भी खुश रहेगा.'
रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है कि वह तीन बजे घर से निकल कर राजघाट पहुंचेंगे. वहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे. उसके बाद वह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे. वहां पूजा अर्चना कर बजरंग बली से आशीर्वाद हासिल करेंगे. उसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यालय के वहां से रवाना हो जाएंगे. दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थिति पार्टी कार्यालय में अपने सहयोगियों और कार्यकर्ताओं से इस बारे में चर्चा करेंगे. इस मौके पर वह पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करंगे. इसके बाद शाम को वे तिहाड़ जेल के लिए रवाना होंगे. तिहाड़ जेल पहुंचने के बाद वो अफसरों के समक्ष सरेंडर कर देंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई 2024 को अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार क लिए अंतरिम जमानत पर छोड़ने का आदेश तिहाड़ जेल प्रशासन को दिया था. तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के सीएम ने पार्टी के प्रत्याशियों और इंडिया गठबंधन से जुड़े दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में दिल्ली सहित देशभर में चुनाव प्रचार किया. इस बीच खुद का स्वास्थ्य नाजुक होने का हवाला देते हुए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट वैकेशन जज से एक सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत बढ़ाने का अनुरोध किया था, लेकिन इसमें निराशा हाथ लगने के बाद उन्होंने आज सरेंडर करने का फैसला लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -