Arvind Kejriwal News: तिहाड़ जेल प्रशासन ने मंगलवर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्नी सुनीता केजरीवाल से बातचीत करने की इजाजत दी है. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने दो अप्रैल 2024 को अपनी पत्नी सुनीता से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की. मंगलवार को दिल्ली के सीएम ने तिहाड़ जेल में अपने वकील से भी मुलाकात की. 


इससे पहले सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित दिल्ली आबकारी नीति मामले में सोमवार को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. जेल के एक अधिकारी के मुताबिक सीएम को दोपहर में घर का बना खाना खाने की भी इजाजत मिली है. 


मिलाई के लिए ये है जेल का नियम


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने जेल से करीब आधे घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और परिवार के एक अन्य सदस्य से बातचीत की. जेल अधिकारियों द्वारा दोपहर एक बजकर 30 मिनट से 2 बजे के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई थी. जेल के नियमों के मुताबिक एक कैदी हफ्ते में दो बार और एक बार में तीन लोगों से मिल सकता है. यह मीटिंग वीसी या जेल में पहुंचकर हो सकती है. 


ऐसे जो भी व्यक्ति अरविंद केजरीवाल से मिलना चाहेगा, उसे अपना नाम जेल अधिकारियों को देने पड़ते हैं. अरविंद केजरीवाल ने छह लोगों की सूची दी है, जिनसे वह नियमानुसार मिलना चाहेंगे. सूची में उनकी पत्नी सुनीता, उनके बेटे और बेटी, उनके निजी सचिव बिभव कुमार और आप महासचिव (संगठन) संदीप पाठक शामिल हैं. दोपहर करीब तीन बजे उन्होंने अपने वकील से भी मुलाकात की और कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए.


सीएम के शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव


तिहाड़ जेल प्रशासन सूत्रों ने बताया कि मंगलवार सुबह दिल्ली के सीएम ने अपने कक्ष में योग और ध्यान किया. अधिकारियों ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा लाया गया घर का बना खाना दोपहर में उचित जांच के बाद उन्हें परोसा गया. उन्होंने कहा कि शाम को वही व्यक्ति आप नेता के लिए डिनर लेकर आया. सुबह केजरीवाल का शुगर लेवल कम था और वह तिहाड़ जेल के डॉक्टरों की निगरानी में हैं, उनके शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव हो रहा है.


Sanjay Singh:'संजय सिंह के खिलाफ ED के वकीलों की सूची में बांसुरी स्वराज नाम शामिल', सौरभ भारद्वाज का आरोप