Arvind Kejriwal Target BJP: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक तरफ़ बीजेपी पूर्वांचल के लोगों को रोहिंग्या बताकर उनके अधिकार छीनना चाहती है तो दूसरी तरफ़ हमने पिछले 10 वर्षों में दिन-रात मेहनत करके अपने पूर्वांचल समाज के लोगों को दिल्ली में सम्मानजनक जीवन देने का काम किया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन पूर्वांचली भाइयों ने अपने खून-पसीने से दिल्ली के निर्माण में योगदान दिया, उन्हें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रोहिंग्या कैसे कह सकते हैं? उन्होंने कहा कि बीजेपी पूर्वांचल समाज के लोगों का वोट कटवाकर उनकी नागरिकता के साथ ही वोटर कार्ड से मिलने वाली सुविधाएं भी छीनना चाहती है, लेकिन हम किसी का वोट कटने नहीं देंगे. सांसद संजय सिंह पूर्वांचल कालोनियों में यात्रा निकलेंगे, वहीं रात्रि प्रवास करेंगे और पूर्वांचल समाज के लोगों को बीजेपी की इस साजिश के खिलाफ एकजुट करेंगे.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदन के अंदर पूर्वांचली समाज के खिलाफ बात बोली थी. उन्होंने दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचली समाज का रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी लोगों के साथ तुलना की थी. केजरीवाल ने कहा कि जेपी नड्डा ने खुलेआम सदन के अंदर कबूल किया कि बीजेपी के कार्यकर्ता पूर्वांचल समाज, रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के नाम कटवा रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा कि हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. यह एक पूरे पूर्वांचल समाज के खिलाफ साजिश है. एक तरफ उनको कहा जा रहा है वो रोहिंग्या हैं. यूपी, बिहार से दिल्ली में बसे हुए लोग, जो 30-40 साल से दिल्ली में रहकर दिल्ली को बनाने का काम कर रहे हैं. उन्हें रोहिंग्या और बांग्लादेशी कैसे कहा जा सकता है?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह क्यों किया जा रहा है? यह बीजेपी एक सोची समझी घिनौनी साजिश के तहत कर रही है. क्योंकि दिल्ली का अधिकांश पूर्वांचल समाज आम आदमी पार्टी का वोटर है. इसीलिए बीजेपी ने साजिश रची है कि दिल्ली के पूर्वांचल के जितने वोट हैं, उन्हें कटवा दिया जाए.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने थोड़े दिन पहले खुलासा किया था. मैंने सबके सामने शाहदरा के 11 हजार वोटर्स की लिस्ट रखी थी, जिनको कटवाने के लिए बीजेपी ने चुनाव आयोग को आवेदन दिया था. इसके अलावा, हमने 14 विधानसभाओं की लिस्ट रखी थी, जिसमें बीजेपी अलग-अलग जगहों पर हजारों की तादाद में लोगों के नाम कटवा रही है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: निचली अदालत के आदेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका, 30 जनवरी को सुनवाई