'RSS ने अल्टीमेटम दे दिया कि 75 साल वाला रूल लागू होगा', अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे आरएसएस के एक नेता ने कहा कि आरएसएस ने अल्टीमेटम दिया है कि 75 साल का नियम लागू रहेगा, लेकिन वे मान नहीं रहे हैं.
Delhi News: दिल्ली विधानसभा का सत्र गुरुवार से शुरू हुआ. वहीं सत्र के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में बीजेपी को जमकर घेरा. इसके सात ही उन्होंने 75 साल के बाद रिटायर होने वाले नियम का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा.
अरविंद केजरीवाल ने सदन में कहा, "मुझे आरएसएस के एक नेता ने कहा कि आरएसएस ने अल्टीमेटम दिया है कि 75 साल का नियम लागू रहेगा, लेकिन वे मान नहीं रहे हैं. अब जब अपना नम्बर आया तो कहते हैं कि ये कानून मुझपर लागू नहीं होगा. कल को अगर कोई अधिकारी 60 साल बाद या सुप्रीम कोर्ट का जज 65 साल बाद कहे कि मैं रिटायर नहीं होऊंगा. खुद 75 साल का नियम बनाया फिर क्यों खुद नहीं मान रहे. कहते थे परिवार नहीं है, फिर पता नहीं किसके लिए लालच है."
'काम ठप करके कैसे मिल सकती है खुशी'
इसके अलावा उन्होंने सदन में ये भी कहा, "मैं तीन चार दिन पहले बीजेपी के एक नेता से मिला. उससे पूछा कि कोई फायदा हुआ मुझे जेल भेजने का उसने कहा कि हमने पूरी दिल्ली डिरेल कर दी. ऐसे कैसे नेता हो सकते हैं जिन्हें काम ठप करके खुशी होती है."
'दिल्ली के काम रोककर वोट लेना चाह रही बीजेपी'
पूर्व सीएम ने आगे काहा, "वे 27 साल से सत्ता से बाहर हैं, दिल्ली की जनता को परेशान करके वोट लेना चाह रहे हैं. आपके पास तो केंद्र सरकार है, अथाह पैसा है, लेकिन आप मोहल्ला क्लिनिक की दवाई बंद करके, वोट लेना चाह रहे हैं. काम रोकने से जनता वोट नहीं देगी."
'भगवान हमारे साथ'
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ताकतवर हैं, अथाह पैसा है लेकिन पीएम मोदी भगवान नहीं हैं, लेकिन जो भगवान है वो हमारे साथ है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली हाईकोर्ट ने DUSU चुनाव की मतगणना पर लगाई रोक, कल होनी थी काउंटिंग