दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मिलने पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मैं अमित शाह से हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि आप हमें सुरक्षा दें. मैं अमित शाह से कहना चाहता हूं कि वो जनता के बीच में आएं, बैठे और बताएं कि क्यों धमकी देने वाले पकड़े नहीं जा रहे. मैं राजनीति नहीं करता. सुरक्षा की जिम्मेदारी अमित शाह की है, इसलिए मैं उनका नाम ले रहा हूं. 


अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सुबह पता चला कि दिल्ली के लगभग 40 स्कूलों में बम से उड़ा देने की धमकी आई है. दिन-ब-दिन दिल्ली में कानून व्यवस्था बहुत खराब होती जा रही है. अभी कल या परसों की बात है जब विश्वास नगर में एक बर्तन के व्यापारी को गोलियों से भरी सड़क के बीच भून दिया गया. गोविंदपुरी में चाकुओं से गोदकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. गोविंदपुरी में ही एक पुलिस कॉन्सटेबल की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. उसके कुछ दिन पहले पंचशील एनक्लेव में बुर्जुग को रात चाकुओं से मार डाला गया. उसके पहले नारायणा गांव में एक व्यक्ति को मार दिया, उसके छह महीने पहले उसके भाई को मार दिया था. रोज इस तरह की घटनाएं घट रही हैं."






इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, "चारों तरफ महिलाएं असुरक्षित हैं. अब बच्चे भी सुरक्षित नहीं बचे. साल भर के अंदर स्कूलों में, अस्पतालों में, कॉलेज और एयरपोर्ट में बम फोड़ने की धमकियां आ रही हैं. इस तरह की वारदात दिल्ली के लोगों ने पहले कभी नहीं देखी थी. इस तरह की धमकियों से बच्चों के और उनके मां-बाप पर क्या असर पड़ता है. हर व्यक्ति दहशत में आ जाता है. ऐसा नहीं है कि केवल धमकियां मिल रही हैं. 20 अक्तूबर को सीआरपीएफ के स्कूल में विस्फोट हुआ. 28 नवंबर को प्रशांत विहार के पीवीआर में धमाका हुआ." 


AAP ने पटपड़गंज से क्यों बदली मनीष सिसोदिया की सीट? पार्टी के सर्वे में ही हुआ बड़ा खुलासा