Delhi Latest News: देश की राजधानी दिल्ली में एक के बाद एक हत्या का मामला सामने आने पर शनिवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थि​त पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी से दिल्ली संभल नहीं रही है. 


अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वजह से दिल्ली में जंगल राज जैसा माहौल है. 






दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के दिल्ली के अलग-अलग लोकेशनों की दूरी दर्शाने वाला एक नक्शा एक्स पर पोस्ट किया है. नक्शे में शाह के आवास से अलग-अलग आपराधिक वारदात वाले स्थलों की दूरी को भी नक्शे में बताए हैं. साथ ही लिखा है कि अमित शाह अपने घर के 30 किलोमीटर के दायरे में भी दिल्ली वालों को  सुरक्षा देने में नाकाम रहे हैं. आखिर लोग सुरक्षा के लिए कहां जाएं?


क्या महिलाएं दिल्ली में सुरक्षित हैं?


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 28 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा था, "मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली में क्या हो रहा है? क्या वह इस बात से सहमत होंगे कि वह दिल्ली को संभालने में असमर्थ हैं? दिल्ली के लोगों को सुरक्षा के लिए किसके पास जाना चाहिए? क्या महिलाएं दिल्ली में सुरक्षित महसूस करती हैं?" 


शाह देंगे इस सवाल का जवाब!


दरअसल, पिछले कुछ दिनों से आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल दिल्ली में लॉ एंड आर्डर को लेकर लगातार केंद्र सरकार और अमित शाह को कटघरे में करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. पूर्व सीएम लगातार दिल्ली में आपराधिक घटनाओं को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं. उनका सवाल है कि दिल्ली जंगल राज से बचने के लिए कहां जाएं? क्या अमित शाह इसका जवाब देंगे?


'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे' नारे के साथ AAP के खिलाफ मैदान में उतरेगी BJP, वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?