'चाहे मुझे दस बार जेल में डाल दें, मैं महिलाओं को 2100 रुपये...', केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा
Delhi Politics: आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना का जिक्र करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
Arvind Kejriwal Targets BJP: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी, महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना की लोकप्रियता से पूरी तरह बौखला गई है. वह नहीं चाहती है कि इसका लाभ दिल्ली के लोगों को मिले. जब से इन दोनों योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं, लोगों में जबरदस्त उत्साह है और रजिस्ट्रेशन कराने वालों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. पूरी दिल्ली के अंदर लोग बहुत खुश हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अफसरों पर दवाब डालकर चाहे जो मर्जी नोटिस निकलवा लें, लेकिन दिल्ली की जनता को बीजेपी पर नहीं, केजरीवाल पर भरोसा है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दो-तीन दिन पहले मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना और संजीवनी योजना की घोषणा की थी. महिला सम्मान राशि योजना के तहत अभी हजार रुपये मिलेंगे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद इसके तहत हर महिला को 2100-2100 रुपये दिए जाएंगे. दिल्ली की कैबिनेट पहले ही महिलाओं को 1000 रुपये महीना देने की योजना को मंजूर कर चुकी है और उसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. लेकिन मैंने एलान किया था कि अगर हम चुनाव जीत जाते हैं तो इसको बढ़ाकर 2100 कर दिया जाएगा.
केजरीवाल ने कहा, ''इनका पूरा मकसद है कि दिल्ली के अंदर किसी भी तरह से फ्री बिजली बंद हो. मैंने कहा था कि मैं जब मुख्यमंत्री था, मेरे ऊपर खूब दबाव डाला गया कि मैं दिल्ली की बिजली कंपनियों को अडानी को बेच दूं. ताकि दिल्ली के अंदर फ्री बिजली बंद हो जाए. लेकिन मैंने ऐसा नहीं होने दिया. मैं दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि जब तक उनका केजरीवाल जिंदा है, मैं दिल्ली की फ्री बस यात्रा बंद नहीं होने दूंगा. ये चाहे मुझे दस बार जेल में डाल दें. मैं दिल्ली के अंदर महिलाओं को 2100 रुपये दिलाकर रहूंगा. आज भी रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है''.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ''केजरीवाल ने कहा था कि बिजली फ्री करूंगा, कर दी. केजरीवाल ने कहा था कि शिक्षा अच्छी करूंगा, कर दी. केजरीवाल ने कहा था कि पानी मुफ्त दूंगा, दे दिया. केजरीवाल ने कहा था कि घर-घर पानी पहुंचाऊंगा, पहुंचा दिया. केजरीवाल ने कहा था कि महिलाओं को फ्री बस यात्रा दूंगा, दे दी. मैंने जो भी वादे किए थे, वह पूरे किए. इन लोगों ने वादे पूरे नहीं किए तो लोग इन पर क्यों भरोसा करेंगे?''.
इसे भी पढ़ें: ओखला सीट पर कांग्रेस के टिकट की रेस में पूर्व विधायकों की बेटी और बहू, अमानतुल्लाह खान हैं MLA