अरविंद केजरीवाल का निशाना, 'गलती से BJP को वोट दिया तो दिल्ली को यूपी-बिहार...'
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनावी मोड में हैं. अगले साल होने वाले चुनावों के लिए पदयात्रा के जरिए लोगों के बीच जा रहे हैं.
![अरविंद केजरीवाल का निशाना, 'गलती से BJP को वोट दिया तो दिल्ली को यूपी-बिहार...' Arvind Kejriwal targets BJP said it ruined UP and Bihar अरविंद केजरीवाल का निशाना, 'गलती से BJP को वोट दिया तो दिल्ली को यूपी-बिहार...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/04/090bbaca0e76e0663c1834261cd80a241730724542383129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मॉडल टाउन में पदयात्रा की. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 6 महीने से बीजेपी ने दिल्ली के काम को केवल रोका है. लेकिन जैसे ही मैं जेल से बाहर आया सभी काम किए.
'एक काम बता दो जो बीजेपी ने किया हो'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती की दिल्लीवालों के काम हों. केंद्र सरकार दिल्ली में बैठी है. उनके पास अथाह पैसा है लेकिन कोई एक काम बता दो जो बीजेपी ने किया हो. बीजेपी चाहती तो दिल्ली को स्वर्ग बना देती लेकिन उन्होंने कोई भी काम नहीं किया.
'BJP ने यूपी-बिहार का बेड़ा गर्क किया'
दिल्ली के सातों सांसद बीजेपी के हैं वह भी कोई काम नहीं करते. अगर आपने गलती से बीजेपी को वोट दिया तो यह दिल्ली को यूपी और बिहार बना देंगे. इन्होंने यूपी और बिहार का बेड़ा गर्क कर दिया है.
📍मॉडल टाऊन, दिल्ली
— AAP (@AamAadmiParty) November 4, 2024
6 महीने मैं जेल में रहा उस समय LG राज चला रहे थे, अगर BJP और LG चाहते तो 6 महीने में आपके लिए अच्छा काम भी कर सकते थे लेकिन इन्होंने आपके काम रोकने के अलावा कुछ नहीं किया.
अब चिंता मत करना मैं आ गया हूं आपकी सड़कें बननी शुरू हो गई, सीवर की सफाई शुरू होने जा… pic.twitter.com/mk6HhNbP6R
'माताओं-बहनों के अकाउंट में जल्द 1000-1000 रुपये'
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "6 महीने मैं जेल में रहा उस समय एलजी राज चला रहे थे. अगर बीजेपी और एलजी चाहते तो 6 महीने में आपके लिए अच्छा काम भी कर सकते थे लेकिन इन्होंने आपके काम रोकने के अलावा कुछ नहीं किया. अब चिंता मत करना मैं आ गया हूं. आपकी सड़कें बननी शुरू हो गईं, सीवर की सफाई शुरू होने जा रही है, जहां जहां गंदा पानी आता था वहां साफ पानी आने लगा है. माताओं-बहनों के अकाउंट में बहुत जल्द 1000-1000 रुपये देने का इंतज़ाम कर रहा हूं."
'जैसे ही सरकार बनेगी पानी का बिल माफ कर दूंगा'
पदयात्रा के दौरान उन्होंने कहा, "चुनाव में वोट किसे मिलना चाहिए, जिसने काम किया या उसे जिसने काम को रोका. 10 साल से दिल्ली में हमारी सरकार है. हमने 24 घंटे बिजली दी. बिजली फ्री की. पानी के बिल कम किए. जैसे ही सरकार बनेगी पानी के बिल माफ कर दूंगा."
दिल्ली में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले सावधान! अब लगाने पड़ेंगे कोर्ट के चक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)