Arvind Kejriwal: 'RSS से पूछना चाहता हूं कि...', अरविंद केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से पीएम मोदी पर हमला बोलने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को उन्होंने आरएसएस से पूछा है, क्या वे मानते हैं कि मोदी जी भगवान हैं?
![Arvind Kejriwal: 'RSS से पूछना चाहता हूं कि...', अरविंद केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना Arvind Kejriwal targets PM Narendra Modi ask question from Rashtriya Swayamsevak Sangh Arvind Kejriwal: 'RSS से पूछना चाहता हूं कि...', अरविंद केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/8eda57f1cb53e3532ff6549a6721f23e1717047443186645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal Targetted PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. इस बीच एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरएसएस पूछा है, "क्या वो भी मानते हैं कि पीएम मोदी जी भगवान हैं?"
सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट में लिखा है कि मोदी जी का अहंकार अब इतना बढ़ गया है कि वो खुद को भगवान का अवतार बता रहे हैं. मैं, RSS से पूछना चाहता हूं कि क्या वो भी मोदी जी को भगवान मानते हैं? RSS को देश को इस सवाल का जवाब देना होगा.
इस बार को उन्होंने एक टीवी साक्षात्कार में जिक्र करते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से मोदी जी खुद को आम इंसान नहीं बल्कि भगवान का अवतार बता रहे हैं. वह, कहते हैं कि मैं, अपनी मां के पेट से पैदा नहीं हुआ. मैं, पृथ्वी पर प्रकट हुआ हूं. लोगों से पूछा चाहता हूं किस किसको लगता है कि मोदी जी भगवान हैं.
उन्होंने कहा, " मैं, भगवान रामचंद्र, भगवान श्री कृष्ण, भगवान हनुमान और भगवान शिव की पूजा करता हैं, लेकिन अहम यह है कि मोदी जी भगवान कब से हो गए. मैं, आरएसएस से पूछना चाहता हूं कि वे जवाब दें, क्या वो भी मोदी जी को भगवान मानते हैं?"
सायं पांच बजे प्रचार हो जाएगा समाप्त
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण (सातवें चरण) में आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों 57 सीटों पर एक जून को मतदान होगा. इनमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटें, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार, पश्चिम बंगाल की नौ और चंडीगढ़ की एक सीट शामिल हैं. इन राज्यों में आज अंतिम चरण का चुनाव प्रचार भी सायं पांच समाप्त हो जाएगा.
पंजाब में आम आदमी पार्टी लोकसभा की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. वहां पर आप का कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी से आम आदमी पार्टी का मुकाबला है.
दिल्ली में भारी जल संकट के बीच सरकार ने बुलाई आपात बैठक, टैंकर की मांग को लेकर DJB को आए कई कॉल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)