'कौन जेल जाएगा, कितने दिन जेल में रहेगा, ये...', अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
Arvind Kejriwal News: सीएम अरविंद केजरीवाल ने 22 मई 2024 को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम मोदी के खिलाफ बोलने वाले विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा.

Arvind Kejriwal Reaction On PM Marendra Modi: लोकसभा चुनाव का छठा चरण समाप्त होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया. उन्होंने राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा है कि कल बिहार में पीएम मोदी जी ने कहा, “कुछ दिनों में तेजस्वी यादव जेल जाएंगे.” इस से साफ जाहिर है कि कौन जेल जाएगा? कितने दिन जेल में रहेगा, ये मोदी जी तय करते हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि ये बात जब मैंने कुछ दिन पहले कही थी तो मुझसे पूछा गया कि ये मैं कैसे कह रहा हूं. कल मोदी जी ने पूरे देश के सामने कबूल किया.
कल बिहार में मोदी जी ने कहा - “कुछ दिनों में तेजस्वी यादव जेल जायेंगे।” इस से साफ़ ज़ाहिर है कि कौन जेल जाएगा, कितने दिन जेल में रहेगा, ये मोदी जी तय करते हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 26, 2024
ये बात जब मैंने कुछ दिन पहले कही थी तो मुझसे पूछा गया कि ये मैं कैसे कह रहा हूँ। कल मोदी जी ने पूरे देश के सामने क़बूल… https://t.co/jHAWMfTzpB
दिल्ली के सीएम ने क्या कहा था?
दरअसल, 22 मई 2024 को सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम मोदी के खिलाफ बोलने वाले को विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा. उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया को सलाखों के पीछे डाल दिया. अब वह तेजस्वी यादव और पिनराई विजयन को भी जेल में डाल सकते हैं. इनना ही नहीं, इस सूची में कई और बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान सामने आने से कुछ समय पहले कपिल सिब्बल ने कहा था कि पीएम मोदी बिहार की जनता को एक और गारंटी देने वाले हैं. वो यह है कि चुनाव प्रचार समाप्त होते ही वह तेजस्वी के जेल जाने का रास्ता साफ कर देंगे.
तेजस्वी की चिट्ठी में क्या है?
पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 मई को बिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि अब उन्हें जमानत और अमानत पर ध्यान देना है. पीएम के इस बयान के बाद से बिहार की राजनीति में सियासी खलबली मच गई है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी ने इस मसले को लेकर पीएम को एक पत्र लिखा है. अपने पत्र में तेजस्वी ने जातिगत गणना, संविधान, निजी क्षेत्र में आरक्षण सहित उन मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री के सामने अपना पक्ष रखा है. साथ ही इस मसले पर उनसे स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है.
नई दिल्ली से AAP प्रत्याशी सोमनाथ भारती का BJP पर निशाना, पीएम से पूछा- 'क्या यही है...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

