Delhi News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) से शनिवार को मुलाकात की. राउज एवेन्यू कोर्ट से मनीष सिसोदिया ने बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मांगी थी. दोनों की मुलाकात की तस्वीर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. केजरीवाल ने इस तस्वीर को पीड़ादायी करार दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने जो तस्वीर 'एक्स' पर शेयर की है उसमें मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी सीमा को गले लगा रहे हैं औऱ बेहद भावुक नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर सीएम केजरीवाल ने लिखा, ''ये तस्वीर बेहद पीड़ादायी है. ऐसा शख्स जिसने देश के गरीब बच्चों को एक उम्मीद दी, क्या उसके साथ ऐसा अन्याय सही है?'' सीमा मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं. सिसोदिया ने पत्नी की बीमारी का आधार देते हुए उनसे मिलने की इजाजत मांगी थी जिसके बाद राउज एवेन्यु कोर्ट ने सशर्त मिलने की इजाजत दी थी.
पत्नी से मिलने छह घंटे के लिए जेल से बाहर निकले सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी से मुलाकात के लिए पांच दिन का समय मांगा था. हालांकि कोर्ट ने उन्हें केवल शनिवार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ही मुलाकात का समय दिया था. कोर्ट ने उन्हें साथ ही निर्देश दिए थे कि वह इस दौरान मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे और ना ही किसी तरह की राजनीतिक चर्चा करेंगे. इसके बाद मनीष सिसोदिया को छह घंटे के लिए तिहाड़ जेल से बाहर ले जाया गया. सिसोदिया एबी17 मथुरा रोड स्थित आवास पर पत्नी से मिलने पहुंचे. बता दें कि फिलहाल यह आवास आतिशी मारलेना को आवंटित की गई है.
मनीष सिसोदिया इससे पहले जून में अपनी पत्नी से मिले थे. मनीष सिसोदिया को इसी साल 27 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद 9 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वह जेल में बंद हैं.
य़े भी पढ़ें- Delhi News: दिवाली से पहले और दम घोंटू हुई दिल्ली की हवा, जानें कहां दर्ज किया सबसे खराब AQI?