Arvind Kejriwal on Mamata Banerjee: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी की सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITMC) ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को समर्थन देने का फैसला किया है. इसको लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया. एक्स पर पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "टीएमसी ने दिल्ली चुनाव में आप को समर्थन देने का ऐलान किया है. मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं."


विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही दिल्ली का सियासी पारा हाई चल रहा है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी 2025 को मतदान होगा. इसके बाद 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस बीच दिल्ली में सीधा मुकाबला दो मुख्य पार्टियों के बीच है- बीजेपी और आम आदमी पार्टी. अब अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ ही ममता बनर्जी की टीएमसी ने भी अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का ऐलान किया है. 






वहीं, समाजवादी पार्टी के आप को समर्थन देने का ऐलान करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव को भी आभार व्यक्त किया था. उन्होंने एक्स पर लिखा था, "बहुत-बहुत शुक्रिया अखिलेश जी. आपका सपोर्ट हमेशा हमारे साथ रहता है. इसके लिए मैं और दिल्ली की जनता आपकी आभारी है." जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने यह कहा था कि जो भी दिल्ली में बीजेपी को हराएगा, सपा उसका साथ देगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही बीजेपी को हरा पाएगी, इसलिए वह आप के साथ मंच शेयर करेंगे. 


यह भी पढ़ें: BJP के मंदिर प्रकोष्ठ में AAP की बड़ी सेंध, कई बड़े पदाधिकारी पार्टी में हुए शामिल