(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में AAP के कौन कौन नेता होंगे शामिल? जानें
Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के बाद इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे.
Arvind Kejriwal Attend INDIA Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान शनिवार सायं छह बजे समाप्त हो जाएगा. इसके बाद एग्जिट पोल आएंगे. इस बीच खबर यह है कि इंडिया गठबंधन की बैठक में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए वह कुछ देर में पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ दिल्ली पहुंचेंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक बुलाई गई है. इसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी शामिल होंगे.
#WATCH | AAP MP Raghav Chadha arrives in Delhi, after casting his vote in Punjab earlier today. He will take part in the INDIA bloc meeting scheduled for today.
— ANI (@ANI) June 1, 2024
He says, "A meeting of top leaders of INDIA bloc has been called at the residence of Mallikarjun Kharge today. AAP… pic.twitter.com/wW6DqiMQDV
राघव चड्ढा ने क्या कहा?
इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा पंजाब में अपना वोट डालने के बाद शनिवार को दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने कहा, "आज मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई गई है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के सभी लोग बैठक में हिस्सा लेंगे"
सीएम केजरीवाल दो जून को करेंगे सरेंडर
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 21 दिनों की मोहलत दी थी. साथ ही कहा था के दिल्ली के सीएम दो जून को तिहाड़ जेल लौट आएंगे. शीर्ष अदालत द्वारा तय अवधि आज समाप्त होने वाला है. इससे पहले 31 मई को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अदालत द्वारा तय अवधि एक जून को समाप्त हो जाएगा. वह दो जून को तीन बजे तिहाड़ जेल पहुंचकर सरेंडर करेंगें. उन्होंने दिल्ली की जनता को भरोसा दिया है कि उनका कोई काम नहीं रुकेगा. जेल से सभी काम पहले की तरह कराए जाएंगे.
Delhi: 'पांच करोड़ की फिरौती दो वरना...', गैंगस्टर गोल्डी बरार की दिल्ली के बिजनेसमैन को धमकी