Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दो घंटे से ज्यादा समय की पूछताछ के बाद गुरुवार (21 मार्च) रात गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि सीएम इस्तीफा नहीं देंगे. पार्टी ने साफ किया कि जेल से ही केजरीवाल सरकार चलाएंगे.


उन्होंने कहा कि केजरीवाल सीएम थे, हैं और रहेंगे. साथ ही उन्होंने गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इससे पहले दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष  राम निवास गोयल ने भी कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार भी कर लिया जाए तो भी वह इस्तीफा नहीं देंगे.


केजरीवाल की कल कोर्ट में होगी पेशी


सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनका मेडिकल किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार (22 मार्च) को केजरीवाल को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट से ईडी सीएम केजरीवाल के कस्टडी की मांग करेगी ताकि उनसे आगे की पूछताछ की जाए.


सूत्रों की मानें तो जब सीएम आवास पर ईडी ने केजरीवाल से पूछताछ की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, ऐसे में उन्हें जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में आप नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैं.


सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक में भारी रोष देखने को मिला. सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही आप विधायक राखी बिरला को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. 


क्या बोली बीजेपी?


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति में घोटाला किया है, दिल्ली की जनता को लूटा है, दिल्ली को लूटने का काम किया है इसलिए अगर आपने जनता को धोखा दिया है, चोरी की है, भ्रष्टाचार किया है, तो उसका फल आपको ही मिलेगा है."


अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से जुड़े हर अपडेट्स यहां पढ़ें