Opposition Meeting Bengaluru: 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष दलों की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी हिस्सा ले रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक केजरीवाल दिल्ली से बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु निकल चुके हैं. दिल्ली की ताजा स्थिति को देखते हुए बीजेपी ने सीएम केजरीवाल को घेरा है. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली अभी बाढ़ की स्थिति से जुगरा भी नहीं कि सीएम साहब जनता को छोड़ राजनीति करने में व्यस्त हो गए. उन्हें दिल्ली की जनता की चिंता नहीं है. बीजेपी की ओर से रविशंकर प्रसाद (Ravi Shanker Prashad) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक-एक कई हमला बोला.
रविशंकर प्रसाद का केजरीवाल पर हमला
मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बीजेपी के सीनियर लीडर रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की एक बैठक हो रही है. ये कितनी पीड़ा की बात है कि दिल्ली डूबी हुई है, लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं और अरविंद केजरीवाल बेंगलुरु चले गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, केजरीवाल जी हर बात के लिए केंद्र सरकार पर दोषारोपण करते रहते हैं, हम उनसे पूछते हैं कि आपने क्या किया? कांग्रेस इस मामले पर चुप है. क्या अवसरवादी गठबंधन इस हद तक चला जाएगा?
अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस का समर्थन
आपको बता दें कि, दिल्ली में सेवाओं के केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर कांग्रेस ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार का समर्थन किया है. कांग्रेस ने कहा कि वो केंद्र के इस अध्यादेश को समर्थन नहीं देगी. दिल्ली अध्यादेश पर कांग्रेस का स्टैंड आने के बाद सीएम केजरीवाल ने विपक्ष दलों की बैठक में हिस्सा लेने का ऐलान किया. आपको बता दें ये बैठक 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पछाड़ने के लिए हो रही है. सभी विपक्षी दल एक साथ आकर बीजेपी को 2024 में सरकार बनाने से रोकना चाहते हैं.
23 जून को हुई थी पहली बैठक
बता दें विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में हुई थी. इस बैठक की मेजबानी सीएम नीतीश कुमार ने की थी. इस बैठक में 17 विपक्षी पार्टियां शामिल हुई थीं. इस बैठक के बाद विपक्ष के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी, लेकिन केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस का समर्थन नहीं मिलने से नाराज सीएम अरविंद केजरीवाल इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए थे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगर कांग्रेस आप का समर्थन नहीं करती तो वो विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे.
ये भी पढें: Delhi Ordinance Row: केंद्र के अध्यादेश पर आप और कांग्रेस आए साथ, राघव चड्ढा बोले- उड़ गई बीजेपी की नींद