Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल ने कहां का खाना खाया? जानें- कैसा रहेगा पूरा रूटीन
Arvind Kejriwal News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल भेज दिया है. अन्य कैदियों की अनुसार ही उनके दिन की शुरुआत होगी.
Arvind Kejriwal Jail: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को तिहाड़ जेल भेज दिया गया. जेल के अधिकारी के अनुसार, उन्हें जेल नंबर-2 की एक कोठरी में रखा गया है. वहीं अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल कम होने के चलते उन्हें चिकित्सकों की सलाह पर दवाइयां दी गई हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को रात में घर का खाना खाने को दिया गया. कोर्ट के ऑर्डर के अनुसार, जब तक वे न्यायिक हिरासत में हैं, घर का खाना खा सकते हैं.
तिहाड़ जेल में क्या होगा अरविंद केजरीवाल का रुटीन?
• तिहाड़ जेल में बंद अन्य कैदियों की तरह की अरविंद केजरीवाल को भी सुबह साढ़े छह बजे उठना होगा. सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर उन्हें चाय के ब्रेड खाने के लिए दी जाएगी.
• इसके बाद सुबह साढ़े 10 बजे से 11 बजे तक लंच होगा. इसमें दाल, एक सब्जी 5 रोटी और चावल मिलेंगे.
• दोपहर 3 बजे तक केजरीवाल को अपने सेल में रहना होगा.
• साढ़े 3 बजे उन्हें चाय के साथ 2 बिस्कुट दिए जाएंगे.
• 4 बजे केजरीवाल अपने वकील से मुलाकात कर सकेंगे.
• शाम साढ़े 5 बजे डिनर दिया जाएगा. इसमें दाल, सब्जी और रोटी के अलावा चावल भी मिलेगा.
• शाम 7 बजे अपनी सेल में वापस जाना होगा.
जेल में इन लोगों से करेंगे मुलाकात
जेल के नियमों के अनुसार कैदी से 10 लोग मिल सकते हैं. उनका नाम वहां लिखवाना पड़ता है. अरविंद केजरीवाल की तरफ से 6 नाम लिखवाए गए हैं. उन्होंने पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटा पुलकित, बेटी हर्षिता के अलावा दोस्त संदीप पाठक, दोस्त विभव और एक अन्य दोस्त का नाम लिखवाया है. ये सभी केजरीवाल से जेल के अंदर मिलने जा सकेंगे.
अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने दी ये छूट
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजते हुए कुछ छूट भी दी है. केजरीवाल बोतलबंद पीने का पानी पी सकेंगे. इसके अलावा शुवर लेवल कम हो जाने पर उन्हें टॉफी भी दी जा सकेगी.
जेल के अंदर किताबें भी पढ़ सकेंगे केजरीवाल
जेल के अंदर अरविंद अरविंद केजरीवाल किताबें भी पढ़ सकेंगे. इसके साथ ही टीवी भी देख पाएंगे. इसके अलावा डायबिटिक होने की वजह से उनका रोजाना चेकअप भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद अब कौन संभालेगा CM पद? चर्चा हुई तेज तो AAP ने किया साफ