दिल्ली से बाहर पहली बार कैंपेन के लिए पहुंचीं सुनीता केजरीवाल, क्या कुछ बोलीं?
Gujarat Lok Sabha Election: सुनीता केजरीवाल ने गुजरात के भावनगर में रोड शो किया. AAP ने राज्य में भरूच और भावनगर सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. यहां पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.

Sunita Kejriwal In Gujarat: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल गुरुवार (2 मई) को चुनावी कैंपेन के लिए गुजरात पहुंचीं. यहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को इन लोगों ने जबरदस्ती जेल में डाल दिया है. लोग काफी मसझदार हैं. साजिशन गिरफ्तारी का लोग जवाब वोट से देंगे.
सुनीता केजरीवाल का दिल्ली के बाहर पहला चुनावी कैंपेन है. इससे पहले उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों के लिए रोड शो किए.
बोटाद में सुनीता केजरीवाल का रोड शो
सुनीता केजरीवाल ने भावनगर के बोटाद क्षेत्र में रोड शो किया. इसके बाद वो भरूच जाएंगी और यहां भी रोड शो करेंगी. कांग्रेस से गठबंधन समझौते के तहत AAP गुजरात की भरूच और भावनगर सीट पर चुनाव लड़ रही है.
सुनीता केजरीवाल ने कहा, ''देश में तानाशाही चल रही है. उन्हें (अरविंद केजरीवाल) सुगर की बीमारी है, इन्सुलिन लेते हैं. उन्हें नहीं दिया गया. दिल्ली वालों ने उनको मुख्यमंत्री चुना है. दिल्ली में सरकारी अस्पताल के हालत बदल गए हैं.''
उन्होंने आगे कहा, ''उनकी आवाज को हम आप तक पहुंचा रहे हैं. इस देश को बचाना है क्योंकि देश तानाशाही की ओर जा रहा है. हम सब मिलकर तानाशाही को हटाएंगे.''
गुजरात में भी केजरीवाल 🔥
— AAP (@AamAadmiParty) May 2, 2024
अरविंद केजरीवाल जी की धर्मपत्नी @KejriwalSunita जी का गुजरात के भावनगर में AAP और INDIA Alliance के उम्मीदवार उमेश भाई मखवाना जी के समर्थन में रोड शो
तानाशाह हारेगा - लोकतंत्र जीतेगा 🇮🇳 pic.twitter.com/ZJAk8Mbsyb
भरूच लोकसभा सीट से चैतर बसावा उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के मनसुख बसावा से है.
राज्य में लोकसभा की 26 सीटें हैं. कांग्रेस ने 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. यहां कांग्रेस-आप गठबंधन का मुकाबला बीजेपी से है. गुजरात को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. लगातार दो चुनावों से बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

