Sunita Kejriwal On Arvind Kejriwal: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार (1 अप्रैल) को सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. जेल भेजे जाने से पहले उनसे पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा.
उन्होंने पूछा कि आज अदालत ने भी उन्हें दोषी नहीं माना. उनको जेल में क्यों डाला? उन्होंने आगे कहा, "इन लोगों का एक ही मकसद है. ये लोग चुनाव में उनको जेल में डालना चाहते हैं. अब देश की जनता तानाशाही का जवाब देगी."
दरअसल, सोमवार को दिल्ली की अदालत से इजाजत मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मुलाकात की थी. उनकी यह मुलाकात कोर्ट से निकलते वक्त हुई. सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा कि ईडी ने 11 दिन उनसे पूछताछ की. ईडी की पूछताछ पूरी हो गई है.
अदालत ने दी थी मिलने की इजाजत
राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया था कि सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में भेजे जाने से पहले, उन्हें उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, मंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज से मिलने दिया जाए.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 21 मार्च 2024 को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जांच एजेंसी की हिरासत में थे. हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद आज उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा.
ईडी ने उन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था. ईडी का आरोप है कि तथाकथित दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम की भूमिका है. ईडी अपने चार्जशीट में भी इस बात का जिक्र किया था. आप इसे पार्टी को खत्म करने की बड़ी साजिश बता रही है.