Arvind Kejirwal Wife Sunita Kejriwal: क्या आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जगह उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) दिल्ली की सीएम होंगी? इसका जवाब तो पार्टी के बड़े नेता और मंत्री सीधे तौर पर नहीं दे रहे हैं लेकिन उन्होंने यह जरूर साफ कर दिया है कि उनकी आप में बड़ी भूमिका होगी.


दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि सुनीता केजरीवाल मौजूदा परिस्थिति में पार्टी को एकजुट रखने के लिए सही व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि सुनीता केजरीवाल की मौजूदगी का पार्टी काडर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. 


समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुनीता केजरीवाल ने हमेशा कहा है कि वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मेसेंजर हैं. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी की राजनीति न केवल इसके मेनिफेस्टो के इर्द-गिर्द घूमती है बल्कि सपोर्ट बेस, काडर और टॉप लीडरशिप के बीच का कनेक्शन भी संगठन को साथ रखने में अहम भूमिका निभाता है.


पति के जेल जाने पर राजनीति में बढ़ी सुनीता केजरीवाल की सक्रियता
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से उनकी पत्नी की राजनीति में सक्रियता बढ़ गई है. वह लगातार सीएम केजरीवाल का संदेश वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हैं तो साथ ही उन्हें इंडिया गठबंधन की रैली में भी देखा गया था जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी की छह गारंटी पढ़कर सुनाई थी. उनकी सक्रियता को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें सीएम केजरीवाल उन्हें कमान सौंप सकते हैं. हालांकि आप इसपर कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. 


सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था. वह 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में है. उन्हें फिलहाल तिहाड़ जेल में रखा गया है. उन्हें पत्नी और बच्चों से मिलने की इजाजत दी गई है तो वहीं उनके वकील उनसे नियमित रूप से मुलाकात भी कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंदिल्ली यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के खिलाफ ABVP का हल्ला बोल, लॉ फैकल्टी के बाहर अनिश्चतकालीन धरना