Sunita Kejriwal Rally: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल 21 अप्रैल को झारखंड के रांची में होने वाली इंडिया गठबंधन रैली में शामिल होंगी. AAP के सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को जानकारी दी. रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP सांसद संजय सिंह भी शामिल होंगे.


इससे पहले पहली बार सुनीता केजरीवाल 31 मार्च को इंडिया गठबंधन की रैली में सार्वजनिक मंच पर दिखीं थीं. तब उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. साथ ही इस दौरान अरविंद केजरीवाल के पत्र को पढ़कर सुनाया और कहा कि केजरीवाल को ये लोग ज्यादा दिन जेल में नहीं रख पाएंगे. वो करोड़ों लोगों के दिल में बसे हैं.


बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इस समय सीएम न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. 


लोकसभा चुनाव में आप ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को बड़ा मुद्दा बनाया है. इंडिया गठबंधन में शामिल दल भी केंद्र पर साजिश के आरोप लगा रहे हैं.


स्टार प्रचारक की लिस्ट में सुनीता केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही सुनीता केजरीवाल एक्टिव नजर आ रही हैं. बुधवार (17 अप्रैल) को ही आप ने गुजरात के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में भी सुनीता केजरीवाल का नाम है. ऐसे में साफ है कि वो गुजरात में प्रचार कर सकती हैं. 


कांग्रेस से सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात की भरुच और भावनगर सीट पर चुनाव लड़ रही है. आप ने लिस्ट के साथ लिखा, ''अरविंद केजरीवाल की ‘काम की राजनीति’ को लेकर जनता के बीच पहुचेंगे स्टार प्रचारक.'' 


MCD Mayor Election 2024: AAP ने महेश खींची को बनाया मेयर का उम्मीदवार, डिप्टी मेयर चुनाव के लिए किसे दिया मौका?