Arvind Kejriwals Janata Ki Adalat: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल 22 सितंबर को जंतर मंतर पर 'जनता की अदालत' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. दिल्ली में गुरुवार (19 सितंबर) को मंडल प्रभारियों को बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी.
बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अब वो जनता की अदालत में जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (17 सितंबर) को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
केजरीवाल ने की थी 15 सितंबर को इस्तीफे की घोषणा
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल मंगलवार दोपहर को अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ LG सचिवालय पहुंचे. आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी भी उनके साथ थीं, जिन्हें विधायक दल की बैठक में केजरीवाल का उत्तराधिकारी चुना गया. इससे पहले केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?
अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को इस्तीफे को लेकर घोषणा करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठेंगे, जब जनता उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे देगी. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में समय से पहले चुनाव कराने की भी मांग की. बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में केजरीवाल आगामी चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं.
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल 20 सितंबर को हरियाणा विधानसभा के लिए प्रचार अभियान का हिस्सा बनेंगे. जानकारी के मुताबिक वो जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में एक रोड शो में शामिल होंगे. पार्टी महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने गुरुवार (19 सितंबर) को कहा कि केजरीवाल आने वाले दिनों में राज्य के 11 जिलों में 13 कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे, जिनमें डबवाली, रानिया, भिवानी, महम, कलायत, असंध और बल्लभगढ़ और अन्य निर्वाचन क्षेत्र शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में मंत्री बनने जा रहे मुकेश अहलावत की पहली प्रतिक्रिया, 'बीजेपी ने हमलोगों की पार्टी को...'