Delhi Latest News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज (24 दिसंबर) बड़ी घोषणा करने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'आज 12.30 बजे एक बड़ी घोषणा करूंगा. दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे.'
महिलाओं को दी ये सौगात
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं ओर बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' की शुरुआत की है. बता दें, इस इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को वित्तीय सहायता में 2100 रुपये मिलेंगे. महिलाएं इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं."
उन्होंने कहा, "इस योजना को लेकर दिल्ली की महिलाएं बेहद खुश हैं. हाथ में पीला कार्ड पकड़े हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की जानकारी देते बताया था कि 'ये पीला कार्ड महिलाओं के लिए है, जिनसे उन्हें महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये मिलेंगे.'
बुजुर्गों को दी 'संजीवनी' योजना
इसके अलावा दिल्ली के बुजुर्गों को 'संजीवनी' दी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "संजीवनी योजना के तहत दिल्ली के 60 साल की उम्र से अधिक के सभी बुजुर्गों का दिल्ली के सभी सरकारी-गैर सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जाएगा. इसमें न कोई अमीर न कोई गरीब देखा जाएगा और न ही कोई लिमिट होगी. ये केजरीवाल की गारंटी है."
बता दें दिल्ली विधानसभा का पांच साल का कार्यकाल 2025 में खत्म हो रहा है और फरवरी में चुनाव होने की संभावना बनी हुई है. आम आदमी पार्टी ने साल 2020 विधान सभा चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीती थीं. जबकि साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीत कर पूरे बहुमत से सत्ता अपने नाम की थी.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस मान रही, कुछ दिन बाद बीजेपी भी...', AAP की जीत को लेकर सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा