Delhi News: अध्यादेश को लेकर केंद्र के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ रही आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया. आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि 3 जुलाई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ पार्टी मुख्यालय पर अध्यादेश की प्रतियां जलाएंगे. इसके बाद फिर 5 जुलाई को सभी 70 विधानसभाओं में इसे जलाया जाएगा. 6 जुलाई से 13 जुलाई तक दिल्ली के हर गली-मौहल्ल में इस अध्यादेश को जलाया जाएगा. सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि, सातों उपाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली के हर इलाके में अध्यादेश की प्रतियां जलाई जाएं.
'बदला लेना चाहती है केंद्र सरकार'
आप नेता ने कहा कि, दिल्ली की जनता ने 2013 में पहली बार अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री बनाया फिर 2015 और 2020 में फिर चुना. कहा जा सकता है कि देश के सबसे प्रसिद्ध मुख्यमंत्री के तौर पर उनका नाम शुमार है. बीजेपी ने तीनों चुनावों में अपने केंद्र के साथ जोर लगाया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. वहीं अब केंद्र सरकार बदला लेना चाहती है. दिल्ली पूरे देश में एकमात्र राज्य है जहां स्कूल और इलाज मुफ्त है, इससे केंद्र सरकार को कष्ट है.
LG से मदद से कब्जा चाहती है केंद्र
वहीं हर जगह लोग कहते है कि हमे अरविंद केजरीवाल जैसी सरकार चाहिए. केंद्र सरकार हर तरह से नाकाम होने के बाद एलजी की मदद से कब्जा करना चाहती है. इसीलिए जैसे ही सुप्रीम कोर्ट छुट्टी पर गई उसी रात ये काला कानून ले आए. दिल्ली में बीजेपी के कट्टर से कट्टर समर्थक भी केंद्र सरकार के इस फैसले के विरोध में हैं. हर आदमी ये कह रहा है कि ये काला अध्यादेश है.
ये भी पढ़ें:- सत्यपाल मलिक का वायरल वीडियो शेयर कर AAP ने साधा BJP पर निशाना, कहा- 'कथनी और करनी का फर्क साफ'