Delhi News: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार शहरवासियों को सीएनजी बसों की सौगात देने जा रही है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि सरकार 14 जनवरी को जनता को 100 नई एसी सीएनजी बसों की सौगात देगी. ये बसें कई नई टेक्नोलॉजी से लैस होंगी.


परिवहन मंत्री ने किया ट्वीट
मंत्री कैलाश गहलोत ट्वीट कर कहा, "दिल्लीवासियों को शुभकामनाएं! सार्वजनिक परिवहन सेवा को सुदृढ़ करने की दिशा में दिल्ली सरकार का एक और महत्वपूर्ण क़दम। कल 14.01.2022,दोपहर 12 बजे माननीय सीएम अरविंद केजरीवाल अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे CCTV, पैनिक बटन, GPS आदि से लैस 100 AC CNG बसों का शुभारंभ राजघाट डिपो से करेंगे."


मिलेंगी ये सुविधाएं
ये नई लो-फ्लोर सीएनजी एसी बसें पूरी तरह से बीएस-छह उत्सर्जन मानकों के अनुरूप होंगी. दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा है कि नई बसें सही समय में यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी, पैनिक बटन और जीपीएस जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी.


इतनी होगी बसों की कुल संख्या
गौरतलब है कि पिछले वर्ष नवंबर में, दिल्ली कैबिनेट ने 190 लो-फ्लोर सीएनजी बसों को क्लस्टर योजना के तहत शामिल करने की मंजूरी दी थी. इसके साथ, क्लस्टर बसों की कुल संख्या 3,383 तक पहुंच जाएगी और दिल्ली में बसों की कुल संख्या 7,140 के उच्च स्तर तक पहुंच जाएगी.


ये भी पढ़ें


Delhi News: नॉर्थ दिल्ली में 14000 गाड़ियां हो सकेंगी पार्क, पार्किंग के लिए एमसीडी ने बनाया मास्टर प्लान


दिल्ली HC ने अदालतों में इंटरनेट सुविधा बढ़ाने में AAP सरकार के गंभीर न होने पर जतायी नाराजगी