Arvind Kejriwal: तिहाड़ की जेल नंबर 5 में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, मांगी 3 किताबें, स्पेशल डाइट की भी मांग
Arvind Kejriwal ED Remand: दिल्ली की अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में सोमवार (1 मार्च) को भेज दिया. उन्हें तिहाड़ के जेल नंबर में 5 में रखा जा सकता है.
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ईडी (ED) रिमांड समाप्त होने के बाद सोमवार को जांच एजेंसी ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया. अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की मांग पर न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. अदालत ने ये भी कहा कि फिलहाल हिरासत में लेकर आगे पूछताछ की जरूरत नहीं है. सूत्रों के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल नंबर पांच में रखा जाएगा.
दूसरी तरफ मुख्यमंत्रत्री अरविंद केजरीवाल ने अदालत से तीन किताब की मांग की है. जिन किताबों की उन्होंने मांग की है उनमें, रामायण, महाभारत और पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखित हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड पुस्तक शामिल है. इससे पहले दिल्ली के सीएम ने जेल में दवा, स्पेशल डाइट और किताब देने की मांग की थी. किताब मुहैया कराने को लेकर अरविंद केजरीवाल की तरफ से अदालत में अर्जी लगाई गई थी.
कोर्ट ने दी सुनीता केजरीवाल से मिलने की इजाजत
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जेल भेजने से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्नी सुनीता केजरीवाल, मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज से मिलने की इजाजत दी.
हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं
इससे पहले ईडी ने दिल्ली के सीएम को 28 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि अब हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है. ईडी की मांग पर अदालत ने एक अप्रैल तक के लिए अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था. दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था. 22 मार्च को अदालत में पेश किया और हिरासत में देने की मांग की थी. अदालत ने पहली बार सीएम को सात दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेजा था.
Congress Candidates List 2024: दिल्ली की तीन सीटों पर कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज ऐलान की संभावन