Navratri 2024 Wishes: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार (11 अक्टूबर)  को ​महानवमी के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. 


दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "शारदीय नवरात्रि की महानवमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को अनंत मंगलकामनाएं. माँ दुर्गा की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे. जय माता दी."






मां दुर्गा सभी की करें मनोकामनाएं पूरीं


दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी महानवमी पावन पर्व के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि मां दुर्गा सभी की मनोकामनाएं पूरी करें.


आज दशहरा पर्व का नौवां दिन है. इस महानवमी कहते हैं. नवरात्रि के नौवें दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. माता दुर्गा का यह स्वरूप सिद्ध और मोक्ष देने वाला होता है. मां दुर्गा के इस रूप को सिद्धिदात्री कहा जाता है. इनकी पूजा अर्चना करने से सभी कार्य सिद्ध होते हैं. 


सिद्धिदात्री की पूजा से ​मोक्ष की भी प्राप्ति होती है. कई पौराणिक कहानियों के अनुसार भगवान शिव को देवी सिद्धिदात्री से ही सिद्धियां प्राप्त हुई थीं. 


कैसे होती है पूजा? 


मां लक्ष्मी की तरह कमल के फूल पर बैठी मां सिद्धिदात्री के हाथों में कमल, गदा, सुदर्शन चक्र और शंख होता है. इस दिन नवाहन का प्रसाद, नौ तरह के फल और फूलों से मां की पूजा की जाती है. सिद्धिदात्री देवी को विद्या और कला की देवी सरस्वती का भी रूप माना जाता है.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में गठबंधन को लेकर AAP के ऐलान पर कांग्रेस का जवाब, देवेंद्र यादव बोले- 'जो माहौल बन रहा है, उससे...'