Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पत्र लिखकर दिल्ली सेवा विधेयक (Delhi Ordinance Bill) पर समर्थन देने के लिए आभार जताया है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि जीएनसीटीडी संशोधन विधेयक 2023 को खारिज करने और इसके खिलाफ मतदान करने में उनकी पार्टी के समर्थन के लिए दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की ओर से आपका आभार. 


दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं जीएनसीटीडी संशोधन विधेयक 2023 को अस्वीकार करने और उसके खिलाफ मतदान करने में आपकी पार्टी के समर्थन के लिए दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं. मैं, संसद के अंदर और बाहर दिल्ली के लोगों के अधिकारों की वकालत करने के लिए आपकी दिल से सराहना करता हूंण् मुझे भरोसा है कि संविधान के सिद्धांतों के प्रति आपकी अटूट निष्ठा दशकों तक याद रखी जाएगी। हम संविधान को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ाई में आपके निरंतर समर्थन की आशा करते हैं.



Congress ने बीजेपी के खिलाफ AAP का दिया साथ


बता दें कि विपक्षी एकता को लेकर पहले पटना और उसके बाद मुंबई अधिवेशन के बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली अध्यादेश ​विधेयक के विरोध में साथ देने का वादा किया था. अपने वादों पर अमल करते हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस ने लोकसभा और राज्यसभा में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित दिल्ली सेवा विधेयक का विरोध किया. कांग्रेस के इस रुख के बाद अब आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मल्ल्किार्जुन खरगे और राहुल गांधी के प्रति अपना आभार जताया है. हालांकि, विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद बीजेपी दिल्ली अध्यादेश विधेयक को दोनों सदनों से पास कराने में सफल रही. 


यह भी पढ़ें:  Raghav Chadha News: जब संसद में Rule-110 का हवाला देने लगे राघव चड्ढा, सभापति ने मुस्कुरा कर हाथ से किया इशारा और फिर...