Manmohan Singh Died: पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज (28 दिसंबर) दिल्ली के निगम बोध घाट पर कर दिया गया. इसको लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है. वहीं, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''ये खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया."


केजरीवाल ने 'एक्स' पर लिखा, ''ये खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया. इसके पूर्व भारत के सभी प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार राजघाट पर किया जाता था. सिख समाज से आने वाले, पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त, 10 वर्ष भारत के प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह जी के अंतिम संस्कार और समाधि के लिए बीजेपी सरकार 1000 गज़ जमीन भी न दे सकी?''


निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे जबकि कांग्रेस की ओऱ से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी भी उपस्थित रहीं.


कांग्रेस ने की थी यह मांग


कांग्रेस ने मांग की थी कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे जगह पर किया जाए जहां उनका स्मारक बनाया जा सके. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से जगह का चुनाव करने में देरी की गई और उनका जानबूझकर अपमान किया गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्माकर को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी. इसका जवाब केंद्रीय मंत्रालय की ओऱ से दिया गया था जिसमें जमीन आवंटन की मंजूरी की बात कही गई थी लेकिन इस बीच मनमोहन  सिंह का निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया जिससे विपक्षी पार्टियों में नाराजगी है.


ये भी पढ़ें- NCP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरी अजित पवार की पार्टी, इन 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार