Haryana BJP News: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने हरियाणा मीडिया सेल को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. पार्टी ने अपने मीडिया विभाग की कमान पत्रकारिता के 15 साल के अनुभव के साथ-साथ आईटी का भी अच्छा खासा अनुभव रखने वाले अरविंद सैनी के हाथों सौंपी है. अरविंद सैनी मूलरूप से जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल के निवासी हैं और पिछले काफी समय से गुरुग्राम में रहकर पार्टी को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

अरविंद सैनी के पास इससे पहले प्रदेश के सह मीडिया प्रमुख का दायित्व था, लेकिन अरविंद की लगातार मेहनत और निष्ठा को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने उन्हें पार्टी के मीडिया विभाग की पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. उनके साथ प्रदेश सह मीडिया प्रभारी का दायित्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोऑर्डिनेटर जींद निवासी अशोक छाबड़ा, रोहतक से शमशेर खरक, पंचकूला से संजय आहूजा और भिवानी से संदीप वर्मा को लिया गया है.

संघ से भी जुड़े हैं अरविंद सैनी
अरविंद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम वर्ष शिक्षित स्वयं सेवक हैं और गुरुग्राम में ही वे सामाजिक कार्यों के प्रचार प्रसार का कार्य देखते थे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी में तीन साल आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के सह संयोजक के रूप में भी बेहतरीन कार्य किया.


इसके बाद पत्रकारिता का अच्छा खासा अनुभव रखने वाले अरविंद को प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सह मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी दी. यहां भी अरविंद ने मीडिया के मित्रों से अच्छे तालमेल के चलते शानदार कार्य किया. प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद भी अरविंद सैनी ने अपने काम की रफ्तार धीमी नहीं होने दी, बल्कि कार्य को और बढ़ाया. उनकी इसी मेहनत और लगन एवं निष्ठा को देखते हुए पार्टी ने उनको अब मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है.

आला कमान का जताया आभार
अरविंद सैनी ने बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब, प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा आदि सभी बड़े नेताओं का आभार जताया है. सैनी ने विश्वास दिलाया है कि वे अपनी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.

सामाजिक कार्य में शुरू से ही रही रुचि
दिल्ली, गुरुग्राम, नारनौल और कुरुक्षेत्र जैसे स्थानों पर पत्रकारिता कर चुके अरविंद सैनी ने सामाजिक कार्यों में रुचि के कारण वर्ष 2015 में अपने बेहतरीन पत्रकारिता करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया था. इसके बाद उन्होंने गुरुग्राम में आरएसएस के एक स्वयंसेवक के रूप में नगर प्रचार प्रमुख और विभाग पत्रकार संपर्क प्रमुख की भूमिका भी निभाई. साथ-साथ सामाजिक कार्य करते हुए गुरुग्राम में ही अनेक स्थानों पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए “नेकी की दीवार” स्थापित की थी, जिन पर आज भी निरंतर सेवा कार्य चल रहे हैं. अरविन्द सैनी की नियुक्ति पर शहर के अनेक भाजपा नेताओं, सामाजिक संगठनों के अलावा सभी पत्रकारों ने भी खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी और बीजेपी नेतृत्व का आभार जताया है.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)