Udaipur News: पूर्व मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का लंबी बीमारी के बाद रविवार (16 मार्च) तड़के राजस्थान के उदयपुर में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. 81 वर्षीय अरविंद लंबे समय से बीमार थे और उनका उदयपुर स्थित उनके आवास पर उपचार चल रहा था. वे महाराणा प्रताप के वंशज थे. साथ ही अरविंद सिंह एचआरएच होटल समूह के अध्यक्ष भी थे.
वहीं उनके निधन पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भी दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंशज के रूप में उन्होंने मेवाड़ की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया. उनका योगदान और प्रेरणादायक व्यक्तित्व सदैव स्मरणीय रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दे."
राजघराने की परंपरा के अनुसार होगा अंतिम संस्कार
अरविंद सिंह मेवाड़ भगवंत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी के पुत्र थे. उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था. वहीं अब अरविंद सिंह के निधन से मेवाड़ में शोक की लहर है. सोमवार को राजघराने की परंपरा के अनुसार अरविंद सिंह मेवाड़ का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कब निकलेगी अंतिम यात्रा?
अरविंद सिंह मेवाड़ की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन सोमवार को सुबह सात बजे से सिटी पैलेस में होंगे. इसके बाद अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे से निकलेगी. उनकी अंतिम यात्रा शंभू पैलेस से शुरू होकर बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, देहली गेट से होकर महासतिया पहुंचेगी.
गौरतलब है कि उनके बड़े भाई महेन्द्र सिंह मेवाड़ का निधन पिछले साल 10 नवंबर 2024 को हुआ था. इसके बाद से पूर्व राजपरिवार फिर से चर्चाओं में आ गया था. बड़े भाई के बेटे महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके बेटे विश्व सिंह मेवाड़ की राजतिलक की रस्म के बाद जब वे धूणी दर्शन करने सिटी पैलेस पहुंचे तो वहां के गेट बंद कर दिए गए. इसके बाद कई दिन तक विवाद चला. आखिर में प्रशासन की समझाइश के बाद महेंद्र सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस के अंदर कुछ लोगों के साथ धूणी दर्शन किए.