Delhi News: लोकसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए पटना, बेंगलुरु और मुंबई बैठक के बाद विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया का सियासी असर दिल्ली सहित देश की अन्य हिस्सों की राजनीति पर अब दिखाई देने लगा है. अब इंडिया में शामिल 28 दलों के बीच सीट शेयरिंग पर जोर दिया जा रहा है. दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच यह मसला उलझा हुआ है. फिलहाल, स्थिति यह है कि दोनों दलों के शीर्ष नेता इस मसले पर बैठकर अंतिम फैसला लेंगे. तब तक दोनों पार्टियां दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव की तैयारियों में जुटी है. 


इस बीच हैदराबाद में दो दिवसीय कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने पहली बार बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग का मामला आलाकमान पर निर्भर है. शीर्ष नेतृत्व ही इस मसले पर अंतिम फैसला लेंगे. वहीं, दिल्ली कांग्रेस के एक गुट का मानना है कि आम आदमी पार्टी के साथ दिल्ली में गठबंधन हो गया है. जबकि दूसरा गुट गठबंधन का विरोध कर रहा है. 


अलका के बयान का AAP ने किया था विरोध


कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य अलका लांबा ने हाल ही में कहा था कि उनकी पार्टी दिल्ली की सीटों पर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है, जिसका आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कड़ा विरोध किया था. आप नेताओं ने यहां तक कह दिया कि अगर ऐसा ही है तो फिर इंडिया का क्या मतलब? उसस समय, इस मसले पर विवाद को बढ़ता देख दिल्ली कांग्रेस के नेता और  पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने अलका का बचाव किया था. उन्होंने कहा था कि अलका के बयान में कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने यह तो कहा है कि कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. ये नहीं कहा, कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 


दिल्ली के नेताओं से लिए जाएंगे परामार्श
 
दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीडब्ल्यूसी को बताया कि गठबंधन और सीट बंटवारे पर बाद में चर्चा की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सीट शेयरिंग का फैसला लेने से पहले प्रदेश इकाई के नेताओं से परामर्श लिए जाएंगे. बता दें कि हैदराबाद में संपन्न सीडब्ल्यूसी बैठक के पहले दिन यानी बीते शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के नेता केसी त्यागी ने चंडीगढ़ में जारी बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी. केसी त्यागी ने कहा था कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से बात की है और दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री "दिल्ली में चुनाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं". 


यह भी पढ़ें: Delhi Jail: दिल्ली में नहाने, कपड़े धोने के लिए सभी कैदियों को मिलेगा गर्म पानी, LG के आदेश पर अफसरों ने उठाए ये कदम