अरविंदर सिंह लवली का केंद्र-दिल्ली सरकार पर हमला, कहा- 'नफरत फैलाना BJP का एजेंडा', AAP पर जिम्मेदारी से भागने का आरोप
Delhi Politics News: अरविंदर सिंह लवली ने पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद लोगों का कांग्रेस की विचारधारा में लगातार विश्वास बढ़ा है.
Delhi News: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी (BJP) पर आरोप लगाया कि उसका एजेंडा समाज में केवल नफरत फैलाना है. जबकि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) पर राजधानी में विकास कार्य न करा पाने की जिम्मेदारी से भागने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता मूलभूत सुविधाओं से विहिन होती जा रही है.
अरविंदर सिंह लवली ने पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद लोगों में राहुल जी के प्रति बढ़ते सम्मान और कांग्रेस की विचार धारा में लगातार विश्वास बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली बीजेपी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उदासीन प्रवृति और आपसी आरोप प्रत्यारोप की राजनीति के चलते दिल्ली का विकास पूरी तरह से ठप्प हो गया है. उन्होंने कहा कि दोनो दलों ने लुभावने वायदे करके न केवल दिल्ली की जनता को ठगा है बल्कि दिल्ली में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई पर भी कोई नियंत्रण नही किया.
'दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश'
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष लवली ने कहा कि जहां एक ओर दूसरे दलों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की घर वापसी से संगठन मजबूत हो रहा है, वहीं दूसरी ओर हम प्रत्येक विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर बूथ स्तर तक मतदाताओं से सम्पर्क साधने का अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश है और कार्यकर्ता आम जनता के बीच पहुंच रहे हैं. ये बात उन्होंने पार्टी के कार्यालय में पूर्व निगम पार्षद रेखा वशिष्ठ और सुनील वशिष्ठ के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होने के दौरान कही.
सपा नेताओं को पटका पहना किया स्वागत
उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर जिला की रेखा वशिष्ठ और सुनील वशिष्ठ को प्रदेश अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. रेखा वशिष्ठ बाबरपुर वार्ड से 2012 में समाजवादी पार्टी की टिकट पर निगम पार्षद चुनी गई थीं.अरविंदर सिंह लवली ने पार्टी छोड़ने वाले तमाम नेताओं से अपील की है कि बीजेपी और आप सहित अन्य पार्टियों के राज्य स्तर, जिला स्तर के नेता, पूर्व निगम पार्षद, पदाधिकारी लगातार कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे हैं.