Delhi News: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मांग की है कि 19 नवंवबर यानी छठ पूजा (Chhath Mahaparva) के दिन दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि इस बात पर बीजेपी सांसदों की चुप्पी पर आश्चर्य व्यक्त किया है. लवली का कहना है कि दिसंबर 6 तक ड्राई डे घोषित हैं, छठ पर ड्राई घोषित न कर आबकारी विभाग ने पूर्वांचलवासियों की आस्था पर सीधी चोट पहुंचाई है.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली के सातों बीजेपी सांसदों और उनके विधायकों की इस मुद्दे पर चुप्पी पर भी सवाल उठाया. उन्होंने आबकारी विभाग से मांग की है कि पूर्वांचलवासियों से माफी मांगे और छठ महापर्व के दिन हर साल ड्राई डे घोषित करे. पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत चारों जिलों कृष्णा नगर, पटपड़गंज, बाबरपुर व करावल नगर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते के दौरान ये बात कही.
केंद्र ने लोगों की जेब पर डाला डाका
दिल्ली कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने कमर्शियल सिलेंडर पर 209 रुपये बढ़ाकर त्यौहारों को न केवल फीका कर दिया है बल्कि गरीब आदमी को मिठाई तक खरीदने के लिए भी सोचना होगा. दिसंबर तक दिल्ली और देश में त्यौहारों का सीजन होता है. लिहाजा सरकार ने जान बूझकर लोगों की जेब पर डाका डाला है. गरीब आदमी जो दिन में छोटी दुकान पर चाय पीता था, वो भी उसकी पहुंच से बाहर हो गई है और हर चीज के दाम तेजी से बढ़ गए हैं. उन्होंने केंद्र से इस बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की है. दिल्ली की गरीब जनता में इन बढ़े हुए दामों को लेकर भारी रोष व्याप्त है.
पार्टी के कार्यकर्ता लोगों से करें सीधा संपर्क
अरविंद सिंह लवली ने संगठन को मजबूत करने के मकसद मकसद से पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में आम जनता से सीधा संपर्क स्थापित करें. उन्होंने करीब 4 घंटे तक सभी की बात को गंभीरता से सुना और उनके सुझावों पर अमल करने के लिए शीघ्र ही एक कमेटी का गठन का भरोसा दिया.
यह भी पढ़ें: Sanjay Singh पर वीरेंद्र सचदेवा का हमला, कहा- शराब घोटाले में करोड़ों कमाए, इसलिए हुई ED की रेड