Delhi News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने प्रदेश युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल व सेल एवं विभागों के चेयरमैन तथा जिला अध्यक्षों की संगठन को मजबूत करने के लिए एक बैठक कर पार्टी को मजबूत करने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्य करने के निर्देश. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने में जिला और ब्लाक कांग्रेस, अग्रिम संगठनों की अहम भूमिका होती है. सभी जिला, ब्लाक अध्यक्षों, अग्रिम संगठन, सेल एवं विभाग के चेयरमैन संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में वरियता से काम करें.


पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने में अग्रिम संगठन, सेल एवं विभागों की कांग्रेस को मजबूत करने में अहम भूमिका होती है, इसलिए मैं मौजूद सभी जिला अध्यक्षों, अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों व सेल व विभागों के चेयरमैन से अनुरोध करती हूं कि वे संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ स्तर पर दिल्ली के मतदाताओं से संपर्क करें. 


दिल्ली युवा कांग्रेस (Congress) के प्रभारी अमित मलिक ने महिला कांग्रेस, सेवादल व अन्य विभागों के चेयरमैनों से कहा कि आप अपने-अपने क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर से बाहर निकालें और कांग्रेस पार्टी मजबूत करने के लिए उनका आह्वान करें. कांग्रेस पार्टी के दिल्ली में शासन के दौरान सरकार ने गरीब और वंचित लोगों के लिए जो कल्याणकारी कार्य किए उनसे लोगों को अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि सभी जिला अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों, सेल एवं विभागों के चेयरमैन जल्द से जल्द अपने संगठनात्मक पदाधिकारियों की सूची प्रदेश कार्यालय में जमा कराएं. ताकि आपकी अलग-अलग बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तैयार की जा सके.


पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस की रीढ़


निगम में सदन के पूर्व नेता श्री जितेन्द्र कोचर ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रिम संगठन, जिला व ब्लाक, कांग्रेस के सेल व विभाग सभी कांग्रेस की रीढ़ है, जो कांग्रेस को हमेशा से मजबूती प्रदान करती आई है.


यह भी पढ़ें: Priyanka ने बंगला खाली करने पर BJP पर साधा निशाना, बोलीं- 'राघव चड्ढा के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई'