Lok Sabha elections : लोकसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर लवली ने जिला अध्यक्षों के साथ की बैठक, दी ये सलाल
Delhi Politics: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में दिल्ली के सभी सातों सांसदों ने जनहित में कोई काम नही किया.
Delhi News: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने सभी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई थी. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में दिल्ली के सभी सातों सांसदों ने जनहित में कोई काम नही किया. उनकी कार्यशैली में पूरी तरह निष्क्रियता रही. इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी उन सांसदों के वादों बनाम प्रदर्शन की विफलताओं को उजागर करेगी तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इनकी निष्क्रियता और दोहरे मापदंड की नीति को उजागर करना होगा क्योंकि भाजपा सांसदों ने गरीब, मध्यम वर्ग व निम्न वर्ग के लिए कोई काम नहीं किया गया है.
कांग्रेस की उपलब्धियां लोगों को दिलाएं याद
लवली ने कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरी ताकत से सड़कों पर उतरकर उन भाजपा सांसदों तथा अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बेनकाब करें, जिन्होंने वोट पाने के लिए लोगों से झूठे वादे किए और लोकसभा, दिल्ली और एमसीडी चुनाव जीतने के बाद दिल्ली के लोगों को भूल गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली के लोगों को कांग्रेस द्वारा किए गए विकास और कल्याणकारी कार्यों के बारे में याद दिलाना होगा, क्योंकि जब कांग्रेस दिल्ली में सत्ता में थी तब दिल्ली का अभूतपूर्व विकास हुआ था.
भाजपा सांसदों ने नहीं हल की दिल्ली वालों की समस्या
उन्होंने कहा कि भाजपा के सिर्फ कोरे वादे करने के विपरीत, केंद्र और दिल्ली की सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस सरकारों ने हमेशा अपने वादों को पूरा किया. जबकि भाजपा केवल बड़े-बड़े वादे करती है और उनमें से किसी को भी पूरा नहीं करती है. जिसे उजागर कर कांग्रेस लोगों के सामने लाएगी. उन्होंने कहा कि उसके सांसदों ने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बड़े पैमाने पर सबके सामने लाना है. लवली ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली की जनता को बताना होगा कि पिछले 9 वर्षों के दौरान हमेशा ही विषम परिस्थितियों फिर चाहे विनाशकारी वायु प्रदूषण हो, बाढ़ हो, महंगाई और बेरोजगारी हो, पिछले वर्षों में केंद्र और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भाजपा सांसदों ने दिल्लीवासियों की समस्याओं को हल करने के लिए कुछ नहीं किया. इन 9 वर्षों में भाजपा के सभी सातों सांसदों ने लोगों को निराश किया और धोखा दिया है.
कोरोना काल मे लोगों की मदद के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता थे सड़क पर
कोरोना काल की याद दिलाते हुए लवली ने कहा कि, कोविड-19 महामारी के दौरान जब राजधानी में मौत का तांडव मचा हुआ था, हजारों लोग मेडिकल ऑक्सीजन, अस्पताल में बेड, दवाओं, एम्बुलेंस आदि की कमी के कारण मर रहे थे, तब भाजपा सांसद और उनके नेता अपने घरों के अंदर बंद थे. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डालकर संकट के समय में दिल्ली के लोगों की मदद के लिए सड़कों पर थे.