कांग्रेस के टिकट के दावेदार अरविंदर सिंह लवली का बड़ा फैसला, पार्टी से किया ये अनुरोध
Arvinder Singh Lovely News: दिल्ली में कांग्रेस तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के उम्मीदवारों का एलान नहीं लिया है. कैंडिडेट पर फैसले से पहले अरविंदर सिंह लवली ने बड़ा एलान किया है.
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से दावेदारी पेश कर रहे लवली ने पार्टी नेतृत्व से अनुरोध किया है कि वो चुनाव लड़ना नहीं, लड़वाना चाहते हैं. दरअसल, कांग्रेस के खाते में आई दिल्ली की तीनों सीटों पर एक से ज्यादा दावेदार होने की वजह से उम्मीदवार का एलान नहीं हो पा रहा था.
लवली की नाम वापसी के बाद अब संभव है कि उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज, चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से संदीप दीक्षित को कांग्रेस उम्मीदवार बनाए.
बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. आप के कोटे में चार सीटें गई हैं जिस पर वो उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है. कांग्रेस के खाते में तीन सीटें आई हैं, जिस पर उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर नहीं लग पाई है. कांग्रेस को जो तीन सीटें मिली हैं उसमें चांदनी चौक, उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट शामिल हैं. आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ रही है.
पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. बीजेपी पांच सीटों पर उम्मीदवार का एलान कर चुकी है. इसमें से चार सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिए हैं.
ये पहला लोकसभा चुनाव है जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. जल्द ही दोनों दल दिल्ली में एक साथ चुनाव प्रचार करते हुए भी दिखेंगे. कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट भी जल्द आ सकती है. वहीं बची हुई दो सीटों पर बीजेपी भी जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.
Dwarka Expressway: दिल्ली से मानेसर अब केवल 20 मिनट में, जानें- द्वारका एक्सप्रेसवे की खासियत