Arvinder Singh बोले- 'लोगों को भ्रमित न करे आप सरकार, प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उठाए प्रभावी कदम'
Delhi Politics: अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली में शीत लहर के बावजूद रैन बसोरों में गरीबों के लिए किसी भी तरह की सुविधाओं की व्यवस्था नहीं है. यह आप सरकार की विफलता को उजागर करता है.
![Arvinder Singh बोले- 'लोगों को भ्रमित न करे आप सरकार, प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उठाए प्रभावी कदम' Arvinder Singh Lovely said AAP government not mislead people take effective steps to control pollution Arvinder Singh बोले- 'लोगों को भ्रमित न करे आप सरकार, प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उठाए प्रभावी कदम'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/04a821ea3dc5d3cb969223f0cc5c7d101703036198643645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि एक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर हवा में पराली के कण अब शून्य होने के बावजूद राजधानी में दमघोटू प्रदूषण का खतरा कम नहीं हो रहा है. केंद्र और दिल्ली सरकार खोखली बयानबाजी तथा भविष्य की घोषणा करके लोगों को भ्रमित कर रही है. प्रदूषण से लोग लगातार प्रभावित होकर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. दिल्ली में वाहन से होने वाली धुआं और सड़कों से उड़ने वाली धूल पर नियंत्रण करने के लिए दोनों सरकार पूरी तरह विफल रही है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का दावा करने वाली भाजपा की केंद्र सरकार देश की राजधानी में दमघोटू प्रदूषण का निवारण करने असहाय होना सरकार की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रही है. दिल्ली में ध्वस्त सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भी प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है. इसके अलावा, चारों ओर कूड़े के पहाड़ों पर बायोमास बर्निंग की हिस्सेदारी भी दिल्ली के प्रदूषण को बढ़ाने के अहम कारकों में से एक है.
कांग्रेस के कार्यकर्ता करेंगे लोगों को जागरूक
अरविंदर सिंह लवली के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा प्रर्याप्त ग्रीन कवर अप नहीं करने के कारण प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में परिवहन व्यवस्था सुधारने की बजाय केंद्र और दिल्ली सरकार आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में मशगूल है. प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र आप सरकार की उदासीन रवैये को देखते हुए फैसला लिया है कि दिल्लीवासियों को प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को जागरुक करेंगे और प्रदूषण को नियंत्रित करने में केंद्र और दिल्ली सरकार की विफलताओं से उन्हें अवगत कराएंगे.
रैन बसेरों में सुविधाओं की भारी कमी
अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि बढ़ती ठंड में दिल्ली के रैन बसेरों में लोगों को मिलने वाली सुविधाऐं पर्याप्त नहीं हैं. ठंड में रैन बसैरों में भी लोग जरूरी सुविधाओं की कमी की वजह से परेशानी झेल रहे हैं. लगातार तापमान में गिरावट आने के बाद सड़कों किनारे रहने वाले लोग भी अब रैन बसेरों का सहारा ले रहे हैं, जिसके चलते सरकार के पास लोगों को रहने के लिए जगह की भारी कमी है. सरकार की लापरवाही के कारण लोग ठंड में सड़कों पर रहने को मजबूर है.
एबीपी लाइव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)