Delhi Politics: 'दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी को देंगे सियासी मात', AAP से गठबंधन के बाद बोले अरविंदर सिंह लवली
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया का दावा है कि आप-कांग्रेस अलायंस होने के बाद से बीजेपी घबरा गई है. उसे हार का डर सताने लगा है.
Delhi Poitics: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने दिल्ली (Delhi) की सभी सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव ( Lok Sabha Elections 2024) लड़ने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन (Congress AAP alliance) का स्वागत किया. उन्होंने कहा, 'इंडिया अलायंस सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करेगा. पिछले 10 वर्षों में बीजेपी सांसदों ने राजधानी की जनता की पूरी तरह से उपेक्षा की. दिल्ली के विकास के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया. '
कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक ने घोषणा की है कि कांग्रेस उत्तर पूर्वी दिल्ली, चांदनी चैक और उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और आम आदमी पार्टी अन्य चार सीटों पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली पर इंडिया अलायंस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. इंडिया गठबंधन दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी को हराने के लिए प्रतिबद्ध है.
जनता ने हराने का मन बनाया
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष लवली के मुताबिक कांग्रेस केवल तीन लोकसभा सीटों चांदनी चैक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन कांग्रेस और आप दोनों सभी सात सीटें संयुक्त रूप से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद ही अपने नकारा सांसदों की निष्क्रियता के चलते टिकट काट कर पिछले चुनाव की तरह नये उम्मीदवार उतारने जा रही है. अब दिल्ली की जनता ने बीजेपी को सभी लोकसभा सीटो पर हार का मुंह दिखाने के लिए अपना मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर गठबंधन धर्म निभाते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों के कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी सातों लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हो.
बीजेपी की बढ़ी बेचैनी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और दिल्ली के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जिस सहज तरीके से सीट बंटवारे का समझौता हुआ है. इस समझौते से बीजेपी घबरा गई है. आप-कांग्रेस अलायंस इंडिया गठबंधन की जीत के स्पष्ट संकेत हैं. बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत जमीन तैयार करने के अन्य राज्यों में भी कांग्रेस बिना किसी हिचकिचाहट के अन्य इंडिया गठबंधन सहयोगियों के साथ गठजोड़ करेगी. गठबंधन का उद्देश्य केंद्र में सांप्रदायिक और निरंकुश बीजेपी को सत्ता से बाहर उखाड़ फेंकना है.
कपिल सिब्बल संदेह के आधार पर पुलिस गिरफ्तारी से नाराज, कहा- 'ऐसा करना संवैधानिक कैसे हो सकता है?'