Delhi Lok Sabha Elections: दिल्ली में कब आएगी कांग्रेस की लिस्ट? प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बताया सबकुछ
Delhi Congress Candidate List: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि पार्टी ने पहले ही जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है और अपने मतदाताओं से जुड़ने के लिए सार्वजनिक बैठकें कर रही है.
Delhi Congress Manifesto: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली कांग्रेस जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी के लिए एक अलग घोषणापत्र जारी करेगी. इसमें पार्टी उन क्षेत्रों के लोगों से संबंधित स्थानीय मुद्दों पर खास तौर से फोकस करेगी, जहां से तीन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार खड़े होंगे. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी तीन सीटों- चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम मंगलवार या बुधवार तक जारी कर देगी.
कांग्रेस की लिस्ट कब तक?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने साफ करते हुए कहा कि एक या दो दिन में हम आधिकारिक तौर पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे और एक बार उम्मीदवारों की घोषणा हो जाने के बाद, हम अपनी पहले से बनाई गई योजना पर अमल करेंगे.
दिल्ली के लिए अलग घोषणा पत्र जारी करेगी कांग्रेस
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, ''दिल्ली के लिए हमारा अलग घोषणापत्र है. हम उन तीनों संसदीय क्षेत्रों के लिए एक घोषणापत्र भी जारी करेंगे, जहां हम स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें अप्रेंटिसशिप का अधिकार, एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी और एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा बढ़ाने के लिए संवैधानिक संशोधन पारित करने सहित कई उपायों का वादा किया गया.
अरविंदर सिंह लवली का बीजेपी पर हमला
कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उसके उम्मीदवार निर्वाचन क्षेत्रों में घूम-घूमकर बीजेपी सांसदों की विफलता को उजागर करेंगे. बीजेपी पर पिछली कांग्रेस सरकारों की उपलब्धियों का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि केंद्र में सत्ता में होने के बावजूद पार्टी शहर में अपने दम पर विकास कार्य करने में विफल रही है.
बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस 2024 का लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन में लड़ रही है. AAP सात में से चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें:
CM अरविंद केजरीवाल को मिलेगी राहत या फिर...? कल दिल्ली HC का फैसला