Rat Miner Home: डीडीए की कार्रवाई पर अरविंदर लवली बोले-'सिलक्यारा के हीरो को वैकल्पिक आवास दिए बिना मकान ध्वस्त करना अमानवीय'
DDA Demolition Drive: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जिन गरीबों के मकान ध्सस्त किया उनको पीएम आवास योजना के तहत मकान क्यों नहीं दिए.
Delhi News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने शुक्रवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि खजूरी खास में डीडीए द्वारा गरीब लोगों के घरों को बिना नोटिस दिए ढहाना बीजेपी सरकार की अमानवीय कार्रवाई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में सिलक्यारा सुरंग बचाव मिशन के नायक वकील हसन के घर को दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए ध्वस्त करना अमानवीय और अवैध है.
कांग्रेस पार्टी बेसहारा लोगों के साथ खड़ी है. कांग्रेस गरीबों को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी. खजूरी खास में जिन मकानों को ध्वस्त किया गया है उनमें रहने वाले गरीब लोग 12 सालों से वहां रह रहे थे. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रैट माइनर वकील हसन जिसने उत्तरकाशी में दर्जनों लोगों की जान बचाई थी, उसे सम्मान देने की जगह केन्द्र सरकार के डीडीए विभाग द्वारा उनके मकान को तोड़ दिया गया.
डीडीए रैट माइनर को खजूरी खास में दे मकान
अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि रैट माईनर वकील हसन को केवल दवाब के कारण ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दूर क्षेत्र में दिया गया, जिसको उन्होंने नकार दिया. उनके बच्चे खजूरी खास में पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी जीविका वहीं से चल रही है. इसलिए उनको उनके क्षेत्र में मकान दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कहा कि केवल एक रैट माईनर को मकान दिया गया है. जबकि बाकी हजारों झुग्गीवासियों को पीएम आवास योजना के तहत मकान क्यों नही दिया गया?
कांग्रेस ने शुरू की थी ये योजना
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछले दो लोकसभा चुनाव में प्रचार दौरान उनके नेताओं ने गरीबों को जहां झुग्गी वहीं मकान मुहैया कराने का भरोसा दिया था, जिसे बीजेपी केन्द्र सरकार ने अभी तक नहीं निभाया. उन्होंने खजूरी खास में अनशन पर बैठे लोगों को जहां घर थे वहीं मकान बनाकर देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने दिल्ली में जहां झुग्गी वहीं मकान की योजना के तहत हजारों झुग्गीवासियों के लिए कालकाजी, कठपुतली कॉलोनी और वजीरपुर में मकान बनाकर देने की योजना की शुरुआत की थी.
सीएम अरविंद केजरीवाल की बड़ी कार्रवाई, DUSIB अफसर के खिलाफ ACB जांच के दिए आदेश