LPG Price: गैस सिलेंडरों की कीमतों में कमी पर अरविंदर सिंह लवली बोले- 'लोगों को गुमराह न करे BJP'
Arvinder Singh Lovely: अरविंदर सिंह लवली के मुताबिक बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में महिलाओं की सहानुभूति हासिल करने के लिए LPG सिलेंडर की कीमतों में कमी की है.
Delhi News: केंद्र सरकार द्वारा शनिवार को गैस सिलेंडरों की कीमतों में 100 रुपये की कमी करने पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली पर केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. इस मसले पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में महिलाओं की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए बीजेपी सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये कम कर लोगों को गुमराह किया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक कांग्रेस सरकार के समय गैस सिलेंडरों की कीमत सिर्फ 410 रुपये था. बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में महिलाओं की सहानुभूति हासिल करने के लिए चुनाव से ठीक पहले सिलेंडरों की कीमतों में कमी की है.
राजीव गांधी ने रखी थी महिला आरक्षण की आधारशिला
पिछले 10 वर्षों में महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण से जुड़े विषयों पर बीजेपी सरकार ने असंवेदनशीलता का परिचय दिया है. मैं याद दिलाना चाहता हूं कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1987 में महिला आरक्षण का प्रस्ताव रखा था, जिसे कांग्रेस सरकार ने राज्यसभा में 2010 में पारित कर दिया था. जिसके तहत महिलाओं के लिए लोकसभा, विधानसभा, निगम सहित पंचायती राज तक आरक्षण लागू करने की आधारशिला रखी थी.
केंद्र ने सबसे ज्यादा नुकसान देश के लोकतंत्र का किया
अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि बहुत ही दुख की बात है कि केंद्र सरकार ने सबसे ज्यादा नुकसान देश के लोकतंत्र का किया है. महिला आरक्षण की बात करने वाली बीजेपी की सरकार और संगठन में क्या महिलाओं, वंचितों और पिछड़ों को पर्याप्त आरक्षण नही दिया है? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में जहां महिला न्याय के लिए भी लड़ाई लड़ी जा रही है, जिसके कारण महिलाओं का न्याय यात्रा को भरपूर समर्थन मिल रहा है.
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम करने का ऐलान किया था. ताजा कटौती के बाद अब दिल्ली में कीमत घरेलू सिलेंडर की कीमत 903 से घटकर 803 रुपए हो गई है.
Lok Sabha Election 2024: 'विनाश का मॉडल अपना रही बीजेपी...', सीएम अरविंद केजरीवाल ने बोला हमला